Lucknow: अभिषेक पांडे ने आईसीएसई बोर्ड से टेंथ पास किया है उसके हाईस्कूल में 91.2 परसेंट माक्र्स हासिल किए हैं। उसके चेहरे पर 90 परसेंट से ज्यादा माक्र्स लाने की खुशी तो थी ही साथ ही आई नेक्स्ट और मैक के गेस का टेस्ट कांटेस्ट ने उसकी इस खुशी को चार गुना कर दिया है। अभिषेक को इस कांटेस्ट में आई नेक्स्ट की ओर से विनर चुना गया है और उसे मैक एनिमेशन में तीन महीने का एनिमेशन कोर्स फ्री में कराया जाएगा.
इसके साथ ही पचास और कंटेस्टेंट को एक महीने का एनिमेशन कोर्स गिफ्ट में कराया जाएगा। बुधवार इस इवेंट का आयोजन हजरतगंज जापलिंग रोड स्थित मैक एनिमेशन में किया गया जहां पर सभी विनर्स को गिफ्ट दिए गए। इसके साथ ही जिन पार्टीसिपेंट्स इस प्रोग्राम में नहीं आ सके है वह अपना गिफ्ट मैक एनिमेशन इंस्टीट्यूट से रिसीव कर सकते है.
अनम को मिला मोबाइल
आई नेक्स्ट और मैक एनिमेशन के गेस का टेस्ट कांटेस्ट में तीन महीने का एनिमेशन कोर्स गिफ्ट में पाकर सिर्फ अभिषेक का चेहरा ही नहीं खिला हुआ था बल्कि सीबीएसई बोर्ड की स्टूडेंट अनम भी मोबाइल इनाम में पाकर खुशी से फूली नहीं समा रही थी। गेस का टेस्ट कांटेस्ट में सेकेंड विनर रही अनम को गणपति मोबाइल की तरफ सैमसंग का ओमनी डब्लू मोबाइल गिफ्ट में दिया गया है। अनम का कहना था कि वह आई नेक्स्ट की रेगुलर रीडर और इस कांटेस्ट में हिस्सा लेने के बाद उसने यह सोचा तक नहीं था कि उसको इतना कीमती मोबाइल इनाम में मिलेगा.
स्टूडेंट्स के लिए था कांटेस्ट
आई नेक्स्ट और मैक ने सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए गेस एंड विन कांटेस्ट का आयोजन किया था। जिसमें स्टूडेंट्स को सिर्फ यह बताना था कि इस बार बोर्ड में उनके कितने परसेंट माक्र्स आ सकते हैं और उनका गेस सही निकलने पर आई नेक्स्ट की ओर से अटे्रक्टिव गिफ्ट मिलेगा। आई नेक्स्ट के गेस एंड विन कांटेस्ट में शामिल होने तरीका बहुत ही आसान था.
इसमें बोर्ड के स्टूडेंट्स को अपने संभावित ग्रेड मैसेज बाक्स में टाइप करके 57272 पर भेजना थे या फिर स्टूडेंट्स को आई नेक्स्ट लाइव डॉट कॉम पर भी लाग इन करके इस कांटेस्ट में शामिल हो सकते है। जिसमें सैकड़ों कंटेस्टेंट ने आई नेक्स्ट की वेबसाइट और मैसेज के जरिए इसमें पार्टीसिपेट किया था। इसमें से ज्यूरी ने सही गेस करने वाले 51 विनर को सिलेक्ट किया था। इसके बाद इन सभी स्टूडेंट्स के सामने लकी ड्रा के जरिए फस्र्ट और सेकेंड विनर को चुना गया। जिसमें अभिषेक फस्र्ट और अनम सेकेंड रही।
यह हैं गेस का टेस्ट के स्पांसर
इस एक्टिविटी का टाइटल स्पांसर  मैक एनिमेशन इंस्टीट्यूट था जबकि एसोसिएट स्पांसर सेंट मैरी इंटर कॉलेज जबकि एक्टिविटी के को स्पांसर थे ड्रीम जोन और सीएसीएस टेक्सेशन क्लासेज बाय संजीव शुक्ला और गिफ्ट स्पांसर थे गनपति मोबाइल जिनकी तरफ से विनर को अट्रेक्टिव गिफ्ट दिए जाएंगे। मैक एनिमेशन के रमन शर्मा ने विजयी कंटेस्टेंट को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के इवेंट स्टूडेंट्स का हौसला बढ़ाते हंै.
इसके साथ ही उन्होंने प्रोग्राम में आए कंटेस्टेंट का एनिमेशन कोर्सेज की जानकारियां दी और बताया कि इन कोर्सेज में जॉब की अपार संभावनाएं है। सेंट मैरीज इंटर कॉलेज के डायरेक्टर एससी शुक्ला ने कहा कि रिजल्ट के समय स्टूडेंट्स काफी टेंशन में रहते है ऐसे में इस तरह के इवेंट उनके लिए काफी अच्छे साबित होते है और उनकी परेशानी को कम करते है और रिजल्ट आने के बाद गिफ्ट मिलने पर स्टूडेंट्स की खुशी डबल हो जाती है। इसके साथ ही प्रोग्राम में सीएससीए इंस्टीट्यूट की ओर से संजीव शुक्ला, गणपति मोबाइल की ओर से संजीव अरोड़ा ने भी स्टूडेंट्स का हौसला बढ़ाया.