आई नेक्स्ट में 3 जुलाई के इश्यू में छपी पिंकी की फैमिली की बदहाली और तकलीफों की खबर और वीडियो जब विम्बलडन ऑर्गनाइजर्स को भेजे गए तो उन्होंने इस एफर्ट को एकनॉलेज किया और विम्बलडन विजिट के दौरान पिंकी की खास खातिरदारी का वादा भी किया।

पिंकी की रियल लाइफ स्टोरी पर बनी डॉक्यूमेंट्री स्माइल पिंकी को ऑस्कर्स अवार्ड मिला था, जिसके बाद मिर्जापुर के एक गांव की रहने वाली पिंकी सोनकर की लाइफ रातोंरात बदल गई थी। पूरे मीडिया में खबरें और फोटो, न्यूज चैनल्स पर इंटरव्यू, लेकिन कुद दिन बाद पिंकी िफर से बदहाली की हालत में पहुंच गई।

जब इस बार उसे विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के मेंस फाइनल में टॉस कराने के लिए लंदन ले जाने की खबर आई तो एक बार िफर पिंकी चर्चा में आ गई> ऐसे में आई नेक्स्ट ने पिंकी के गांव जाकर उसकी फैमिली की तकलीफों को सारी दुनिया के सामने रखा और अब स्माइल पिंकी, स्माइल फैमिली कैंपेन के जरिए पिंकी और फैमिली की लाइफ को बेटर बनाने की कोिशश कर रहा है।

आई नेक्स्ट की एक्सक्लूसिव खबर और वीडियोज जब विम्बलडन ऑर्गनाइजर्स को मेल किए गए तो तुरंत विम्बलडन की पीआरओ साराह हम्स ने आई नेक्स्ट को मेल भेजकर शुक्रिया कहा और वादा किया कि पिंकी की लंदन विजिट को बेहतरीन बनाने में कोई कसर नहीं रखी जाएगी।

सारा ने लिखा है कि यहां पर बहुत से लोगों ने पिंकी से जुड़ी चीजों को देखा है और हम आपके इस प्रयास की सराहना करते हैं। हम सब पिंकी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उसका दिन खास बनाएंगे।

इस ई-मेल से कम से कम पिंकी के लिए एक बार िफर उम्मीदें जगी हैं और इस मुहिम को यकीनन एक नया आयाम भी मिला है।