CHAPRA/PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने मानवता को शर्मसार कर दिया। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिसकर्मियों ने अस्पताल जा रहे नवजात का रास्ता रोक दिया। परिजन पुलिसकर्मियों को समझाते रहे कि बच्चे की हालत गंभीर है। लेकिन, पुलिसकर्मी नहीं पिघले और बच्चे ने दम तोड़ दिया।

मटिहान निवासी राजेंद्र नट की पुत्री मंजू देवी को सोमवार की अलसुबह प्रसव पीड़ा होने पर दिघवारा अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया। नवजात की तबीयत बिगड़ जाने पर चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया। शीतलपुर बाजार के समीप मुख्यमंत्री के मढ़ौरा आगमन को ले उनकी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मियों ने रास्ता रोक दिया। नवजात शिशु की हालत बिगड़ने का हवाला देकर लाख समझाने का पुलिस पर असर नहीं हुआ और पुलिस की संवेदनशून्यता व लापरवाही से हाजीपुर सदर अस्पताल जा रहें नवजात शिशु की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जब रास्ते को जाम कर विरोध प्रदर्शित किया तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जिससे मृत नवजात की मां मंजू देवी का सिर फट गया।