महंगाई, करप्शन और वूमन सेफ्टी अहम

'हैं तैयार हम' कैंपेन के तहत आई नेक्स्ट थर्सडे को सेंट एंड्रयूज कालेज में बैलट बॉक्स लेकर पहुंचा। आई नेक्स्ट के इस कैंपेन को लेकर स्टूडेंट्स के भीतर गजब का जोश नजर आया। अपने मुद्दे को बड़ा मुद्दा बनाने के लिए बैलट पेपर भरने के लिए लोगों की लाइन लग गई। हर कोई बस जल्दी से जल्दी अपने मुद्दे बताने को बेताब नजर आया। टीचर मनीष कुमार ने कहा कि महंगाई और भ्रष्टाचार खत्म होना चाहिए। सोमित्र ने कहा कि रुल्स को फॉलो  नहीं किया जाता है। कानून को सख्ती से लागू किया जाए, वहीं महंगाई पर भी लगाम कसी जाए। मोहम्मद जमाल ने कहा कि जो भी मिनिस्टर बनाए जाएं, वे काफी सुलझे हुए होने चाहिए। दीपिका ने कहा कि करप्शन को रोकना सबसे ज्यादा जरूरी है। करप्शन थमते ही आधी प्रॉब्लम दूर हो जाएगी। मेहनाज ने बताया कि हर इलेक्शन में मुद्दों की बात होती है, लेकिन पार्टियां इलेक्शन जीतने के बाद इसको भूल जाती है। महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है और महंगाई पर रोक लगाना जरूरी है ताकि आम आदमी जिंदा रह सके।

हमको भी दे दीजिए फार्म

आई नेक्स्ट के कैंपेन 'हैं तैयार हम' का फॉर्म भरने के लिए लोगों की लाइन लग गई। थोड़ी ही देर में सैकड़ों लोग फॉर्म भरने के लिए इकट्ठा हो गए। हर कोई चाहता था कि वह अपने मुद्दे बताकर गवर्नमेंट बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। गल्र्स और ब्वॉयज ने आपस में डिस्कशन करके फार्म भरा। इससे उन्हें अपनी राय देने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई।