शहर के बाहर जाने से पहले पुलिस को दें टूर की जानकारी, सिक्योरिटी की चिंता से रहें मुक्त

सूचना मिलने पर गश्त के दौरान घर की सिक्योरिटी का विशेष ध्यान रखेगी पुलिस

VARANASI : त्योहार के इस मौसम में आप अगर घर को ताला लगाकर कहीं दूर जाने की तैयारी कर रहे हैं और घर की सिक्योरिटी की चिंता आपके कदम रोक रही है तो चिंता छोड़ दीजिए। अपने प्लैन की जानकारी पुलिस को दीजिए और सिक्योरिटी की टेंशन से मुक्त होकर बिंदास छुट्टियों का मजा लीजिए। जितने दिन तक आप घर से दूर रहेंगे उतने दिनों तक पुलिस खासतौर पर आपके घर की निगरानी करेगी। यकीन मानिए चोर तो क्या उसकी परछाई भी आपके घर के आसपास फटक नहीं पाएगी। सिटी में बढ़ती चोरी की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस सतर्क है।

मदद को तैयार है पुलिस

- हाल की घटनाओं पर नजर डालें तो चोरों ने उन मकानों को अधिक निशाना बनाया था जिनपर ताला लगा था

-घर वालों के बाहर होने की जानकारी नहीं होने पर पुलिस उन घरों की निगरानी ठीक से नहीं कर पाती है

-एसएसपी ने हर थाने को निर्देश दिया है कि ऐसे घरों की निगरानी खासतौर पर करें

-जिसको परिवार समेत घर के बाहर जाना है वह स्थानीय थाने को अपने प्लैन की पूरी जानकारी दे

- इलाके के फैंटम दस्ता, चौकी प्रभारी या फिर थाने पर लिखित या मौखिक सूचना देना होगी

-थाना सूचना देने वाले मेंबर्स के घरों की लिस्ट बनाएगा व गस्त के दौरान उनपर विशेष नजर रखी जाएगी

-पड़ोसियों और इलाके के जिम्मेदार लोगों को भी घर की सुरक्षा में सहयोग के लिए कहा जाएगा

पुलिस को चाहिए पब्लिक सपोर्ट

डिस्ट्रिक्ट की आबादी के सापेक्ष

पुलिसकर्मियों की संख्या कम है। ऐसे में हर किसी को सिक्योरिटी मुहैया कराना आसान नहीं है। आप पुलिस की मदद करें तो आपकी सुरक्षा आसान हो जाएगी। अपने कर्मचारियों, किरायेदारों का पुलिस सत्यापन जरूर करा लें। घर से बाहर जाने की जानकारी पड़ोसियों को देने पर वे घर पर नजर रख सकेंगे। घर से बाहर जाते समय कीमती सामान को सुरक्षित कर लें। घरों की सुरक्षा के लिये मार्केट में तमाम उपकरण मौजूद हैं। इनका इस्तेमाल आप की मेहनत की कमाई को चोरों के हाथ में जाने से रोकेगा।

पब्लिक की सुरक्षा के लिए पुलिस हर वक्त मुस्तैद है। घर के बाहर जाने से पहले स्थानीय थाने को सूचना देने पर घर की निगरानी हो सकती है। फैंटम दस्ता गश्त के दौरान आपके घर पर और आसपास खास नजर रखेगा।

जोगेंद्र कुमार

एसएसपी