बाजार में गिरावट का भी असर नहीं

बाजार में आई एक फीसदी से ज्यादा गिरावट का भी कंपनी के शेयरों पर कोई असर नहीं दिखा। इसके शेयरों के दामो में साढ़े चार फीसदी की तेजी देखी गई। कंपनी के मैनेजमेंट ने बताया की इंफोसिस को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 4 डील हासिल हुई, जिसकी वैल्यू 35 करोड़ डॉलर से ज्यादा की थी। 3 अरब डॉलर के ऑर्डर्स अभी पाइपलाइन में हैं। उन्हें उम्मीद है कि कंपनी को 60 करोड़ डॉलर तक डील हासिल होगी। परिणाम घोषित करते हुए बताया गया कि कंपनी की कुल आमदनी में 14.13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही कंपनी के तीमाही आधार पर तीसरी तीमाही में इंफोसिस का भारतीय कारोबार 23.1 प्रतिशत बढ़ा है और अन्य देशों का 0.1 फीसदी बढ़ा है।

कुछ सेगमेंट्स में कारोबारी घाटा

इंफोसिस के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 5 करोड़ डॉलर से ज्यादा ग्राहकों की संख्या 50 से बढ़कर 51 हो गई है। इसके साथ ही तीसरी तिमाही में कंपनी के मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में कारोबार 3.7 प्रति शत घटा है एवं रिटेल, सीपीजी और लॉजिस्टिक सेगमेंट का 0.5 फीसदी घटा है। लेकिन तिमाही आधार पर एनर्जी, कम्युनिकेशन और सर्विसेस सेगमेंट के कारोबार में 4.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज कि गई है।

Business News inextlive from Business News Desk