सात दिन चलेगा पोस्टल वीक

उन्होंने बताया कि पोस्टल डिपार्टमेंट की तरफ से नेशनल पोस्टल वीक शुरू किया गया है। यह 9 से 15 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इस दौरान विश्व डाक दिवस, बचत बैंक दिवस, डाक दिवस, फिलेटली दिवस, व्यवसाय विकास दिवस और डाक जीवन बीमा दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाएगा।

इंफोसिस के जिम्मे एटीएम

एटीएम लगाए जाने के संबंध में उन्होंने बताया कि इसके लिए इंफोसिस कंपनी को जिम्मा सौंपा गया है। 'पायलट प्रोजेक्ट' के तहत पहले फेज में गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया और देवरिया मेन डाकघर में एटीएम की सुविधा शुरू की जाएगी।

सभी पोस्ट ऑफिसेज होंगे कंप्यूटराइज्ड

एकाउंट होल्डर्स की सुविधा के लिए पोस्ट ऑफिसेज को पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड किया जा रहा है। कोर बैंकिंग के लिए पूरी तरह से प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि इंसटेंट मनीऑर्डर पर पांच हजार रुपए के भुगतान पर 100 रुपए कमीशन और 50,000 रुपए पर कुल 120 रुपए कमीशन देने होंगे। स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री और लेटर आदि को शीघ्रता से पहुंचाने के लिए 'स्पीड नेटÓ की फैसिलिटी प्रोवाइड की गई है। इसके अलावा एसएमएस के थ्रू भी कस्टमर्स जानकारी प्राप्त कर सकता है। इस दौरान सीनियर सुप्रिटेंडेंट ऑफ पोस्ट्स आलोक ओझा समेत आला अधिकारी मौजूद रहे।