परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस ने लोगों को समझाकर किया शांत

ALLAHABAD@inext.co./in

ALLAHABAD: सड़क हादसे में ज2मी होकर धूमनगंज स्थित प्राइवेट अस्पताल लाए गए ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने डा1टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया तब वे शांत हुए।

धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर के शो5ाराज वर्मा का बेटा राजेंद्र 2ाुद की अप्पे चलाता है। सोमवार को वह शिवराजपुर शंकरगढ़ गया था। वहां कार की ट1कर से अप्पे पलट गया और राजेंद्र गं5ाीर रूप से ज2मी हो गया। उसे एसआरएन अस्पताल लाया गया। रात में परिजन राजेंद्र को झलवा, धूमनगंज के कैलाश अस्पताल ले गए। वहां इलाज के दौरान राजेंद्र की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि लापरवाही की वजह से राजेंद्र की जान गई। परिजनों ने अस्पताल के डा1टर वसीम, अरविंद कश्यप समेत कई लोगों के 2िालाफ तहरीर दी। एसओ धूमनगंज का कहना है कि पुलिस जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।