- 12 से शुरुआत, तीसरी बार बढ़ाई गई तारीख

- महापौर और नगरायुक्त ने शुक्रवार को तैयारियों को परखा

Meerut । नौचंदी मेले की तैयारी को लेकर शुक्रवार को महापौर सुनीता वर्मा व नगर आयुक्त मनोज कुमार चौहान ने निरीक्षण किया। हालांकि 7 अप्रैल, शनिवार को शुरू होने वाला नौचंदी मेला अब 12 अप्रैल से शुरू होगा। नगर निगम कर्मचारी संघ द्वारा 12 अप्रैल को पटेल मंडप में माता की चौकी से शुरूआत होगी।

- 23 अप्रैल तक डीएम ने दिए थे सभी तैयारी पूरी करने के निर्देश

- 1 अप्रैल से शुरू होना था नौचंदी मेला

- 7 अप्रैल बढ़ाई गई थी तिथि,

- 12 अप्रैल से होगा नौचंदी मेले का शुभारंभ, तीसरी बार बढ़ी तारीख

- अभी तक नहीं पहुंची दुकानें

- दुकानों को तैयार करने का काम जारी

- लाइटिंग का काम भी अभी तक अधूरा

- महापौर और नगर आयुक्त तैयारी की कर चुके हैं कई बार समीक्षा

नौचंदी का मेला 12 अप्रैल से शुरू होगा। इस दिन पटेल मंडप में माता की चौकी है। उस दिन से मेला की शुरूआत होगी।

मनोज कुमार त्रिपाठी, नोडल अधिकारी नौचंदी मेला