RANCHI : रिम्स में मरीज को परोसे गए भोजन में कीड़ा मिलने की शिकायत पर किचन का संचालन कर रही एजेंसी पर दो हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। रिम्स प्रशासन ने किचन संचालक को चेतावनी दी है कि आगे भोजन में इस तरह की गड़बडि़यां नहीं हो। मरीजों को हाइजेनिक भोजन परोसा जाए, वरना कड़ा एक्शन लिया जाएगा। रिम्स के एक्टिंग डायरेक्टर डॉ आरके श्रीवास्तव ने कहा कि मरीजों के सेहत के साथ किसी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इनडोर मरीजों के भोजन में क्वालिटी से कोई समझौता नहीं होगा।

रिपोर्ट मिलने का है इंतजार

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही मरीजों को परोसे गए भोजन में कीड़ा और सड़ा हुआ सेब देने की शिकायत चिकित्सक ने हॉस्पिटल के डीन से की थी। इसके बाद हॉस्पिटल की मॉनिटरिंग टीम ने किचन में छापा मारा था। इस दौरान खाने के कई सैंपल जब्त किए गए थे। अब कमिटी द्वारा जांच रिपोर्ट सौंपे जाने का इंतजार है। एक्टिंग डायरेक्टर ने कहा कि डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट को रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। जैसे ही रिपोर्ट आएगी, दोषियों पर एक्शन लिया जाएगा।