नाले में गंदगी का अंबार देख भड़क उठी महापौर

मौके पर बुला स्वास्थ्य अधिकारी को लगाई फटकार

नालों के सफाई शेडयूल बनाने का दिया निर्देश

Meerut। महापौर सुनीता वर्मा ने मंगलवार शाम थापर नगर और पटेल नगर नाले का निरीक्षण किया। नाले में गंदगी देख महापौर भड़क उठी। सफाई निरीक्षक को फोन कर बुलाया और जमकर फटकार लगाई और तत्काल नाले की सफाई करने के निर्देश दिए।

समय से सफाई

महापौर सुनीता वर्मा ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। कुंवर सेन को शहर के नालों की सफाई शेडयूल बनाने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा है कि शहर के सभी नालों की समय-समय पर सफाई होनी चाहिए।

रखो नजर

महापौर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को यह भी निर्देश दिए है कि नालों की दीवार ऊंची कराई जाए। साथ ही नाले में कूड़ा डालने वालों पर नजर रखी जाए। जो भी नाले में कूड़ा डाले उस पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

नहीं हुई सफाई

निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने महापौर को समस्याओं से अवगत कराया। लोगों ने कहा कि नाले की सफाई महीनों से नहीं हुई है। नाले में इतनी गंदगी जमा है कि यहां कुर्सी डालकर आराम से बैठा जा सकता है।