प्लेटफार्म पर कुंभ के श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को लेकर दिए निर्देश

PRAYAGRAJ: कुंभ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को लेकर हर तरफ पुलिस अधिकारी चाक-चौबंद हैं। गुरुवार को प्रयागघाट रेलवे स्टेशन पर पहुंचे एडीजी एसएन साबत ने निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए। इस स्टेशन से भी चलाई जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेनों और संभावित भीड़ को देखते हुए उन्होंने प्लेटफार्म पर बैरिकेडिंग व सुरक्षा के कड़े निर्देश दिए गए हैं।

सुरक्षा के इंतजाम की ली जानकारी

गुरुवार की सुबह किए गए इस निरीक्षण में एडीजी एसएन साबत के साथ आइजी मोहित अग्रवाल, डीआइजी केपी सिंह, डीएम सुहास एलवाई, एसएसपी नितिन तिवारी, एसपी टै्रफिक कुलदीप सिंह रहे। दारागंज प्रयागघाट स्टेशन पहुंचे अफसरों ने श्रद्धालुओं के बैठने के इंतजाम, प्लेटफार्म की व्यवस्थाओं को लेकर रेलवे के अधिकारियों ने बातचीत की। प्रवेश और निकास द्वार के अलावा मेला क्षेत्र जाने वाले मार्गो को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। एडीजी ने स्टेशन जाने वाले मार्गो के नाले व नालियों को ढकने, दोनों तरफ बैरिकेडिंग कराने के भी निर्देश दिए। डीएम ने श्रद्धालुओं एवं यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे अधिकारियों के से विचार-विमर्श किया। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि चौदह ट्रेनों का संचालन यहां से होगा। यात्रियों को जगह-जगह स्टेशनों से उतारकर आसानी से स्नान कराया जा सके, इसके इंतजाम किए जा रहे हैं।