LUCKNOW: इंडिया में आए भूकंप के झटकों के बाद संडे को रेलवे प्रशासन ने अपने पुलों की जांचने की कवायद शुरू कर दी। पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों ने संडे को नेपाल के करीब नौतंवा, बढ़नी और नेपालगंज के पास बने रेलवे की पुलों मजबूती परखी।

सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर के नेपाल के सबसे करीब है, इसी के चलते यहां पर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। आलोक कुमार सिंह ने बताया कि नेपाल से आने वाले पैसेंजर्स को उनकी मंजिल तक ट्रेनों में नि:शुल्क भेजा जा रहा है। संडे को विजयवाड़ा में रहने वाले ब्भ् लोग नेपाल से गोरखपुर स्टेशन आए थे। इन पैसेजंर्स को राप्तीसागर एक्सप्रेस से एक अतिरिक्त कोच लगाकर रवाना किया गया। सिर्फ इतना ही नहीं नेपाल से आने वाले पैसेंजर्स के पास आगे की डेट्स का टिकट है और वह यात्रा करना चाहता है तो उसको भी उसी टिकट पर भेजा जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने इसके साथ ही अपने सभी हॉस्पिटल्स को भी अटर्ल रहने के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि यूपी के सभी रेलवे ब्रिज की जांच शुरू हो चुकी है। भूकंप के बाद जो ट्रेन पहले रेलवे पुल से गुजरती है तो उसे कॉशन देकर रवाना किया जाता है। रात में पुलों की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।