300 करोड़ से मार्डन होंगे प्लांट

वल्र्ड बैंक यूपी के सभी वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को मार्डनाइज करने और उनकी कपेसिटी बढ़ाने की प्लानिंग पर काम कर रहा है। इलाहाबाद, कानपुर और बहराइच के बाद ट्यूजडे को बरेली के प्लांट में वल्र्ड बैंक कंसल्टेंट ने दौरा किया। जिसके बाद उन्हें रामपुर और मुरादाबाद के प्लांट्स का भी इंस्पेक्श्न किया जाना है। वल्र्ड बैंक की ओर से यूपी गर्वनमेंट के साथ मिलकर 2015 में इस प्रपोजल के शुरू किए जाने की उम्मीद है। स्टेट के सभी प्लांट्स को पहले से ज्यादा वेल इक्विप्टेड और मार्डन किए जाने के लिए वल्र्ड बैंक की ओर से 50 मिलियन डॉलर्स यानि 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की फाइनेंशियल हेल्प दी जाएगी। वल्र्ड बैंक में यह रिपोट्र्स मिलने के बाद वहां से टेक्निकल टीम प्लांट्स के सर्वे के लिए भेजी जाएगी

वेस्ट कलेक्शन प्वांइट का किया दौरा

प्लांट का इंस्पेक्शन करने से पहले वल्र्ड बैंक कंसल्टेंट ने सिटी में बाकरगंज व शहामतगंज सहित वेस्ट कलेक्शन के लिए बनाए गए सभी प्वांइट का भी दौरा किया। सुबह 8 से 10 बजे तक चले इस दौरे में उनके साथ सीएंडडीएस के असिस्टेंट इंजीनियर्स कल्पना सिंह और नीरज गोस्वामी सहित नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरएन गिरी भी मौजूद रहे। इस दौरान कई जगह लोगों ने निगम की ओर से रोजाना कूड़ा न उठाए जाने की भी कंप्लेन की। इस पर वल्र्ड बैंक कंसल्टेंट ने एनजीओ या प्राइवेट एजेंसी के जरिए डोर टू डोर कूड़ा कलेक्ट किए जाने का सुझाव दिया।

प्लांट की हालत पर जताया अफसोस

प्लांट पहुंची वल्र्ड बैंक कंसल्टेंट सांड्रा कॉन्ट्रियू ने वेस्ट से कंपोस्ट बनाने के लिए लगाई गई मशीनरी,प्लांट के इंफ्रास्ट्रक्चर और सिविल कंस्ट्रक्शन को काफी अप्रिशिएट किया। लेकिन साथ ही प्लांट्स की दुर्दशा पर अफसोस भी जताया। नगर निगम में मेयर से हुई मुलाकात में वल्र्ड बैंक कॉन्ट्रियू ने प्लांट में वेस्ट स्टोर की टूटी छतों और दीवारों को सही कराए जाने का सजेशन दिया। वहीं निगम के 2400 सफाई कर्मचारियों पर करीब 4 करोड़ रुपए महीना खर्च होने और कूड़ा उठाने वाले व्हीकल्स पर भी करीब 30 लाख रुपए पर मंथ फुंकने के बावजूद प्लांट के बेहद कम आउटपुट पर निराशा दिखाई। उन्होंने कूड़े से कंपोस्ट के अलावा प्रोसेस्ड वेस्ट से फ्यूल बनाए जाने को लेकर भी इनिशिएटिव लेने को कहा। जिससे प्लांट की मशीनरी को ही फ्यूल सप्लाई की जा सकें। उन्होंने कंपोस्ट की सस्ती और कम बिक्री के कारण प्लांट की रनिंग कॉस्ट न वसूल होने पर अफसोस जताते हुए इसे गर्वनमेंट इंवेस्टमेंट का नुकसान बताया।

तो नए प्लांट से पैदा होगी बिजली

वल्र्ड बैंक की स्टेट के सभी प्लांट्स को मार्डनाइज करने और नए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को फंड अवेल कराने की प्लानिंग है। ऐसे में निगम भी बीडीए के मास्टर प्लान में एक और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बनाए जाने की मंजूरी के लिए कोशिश करेगा। मेयर डॉ। आईएस तोमर ने कहा कि यह प्लांट दिल्ली की तर्ज पर कूड़े से इलेक्ट्रिसिटी जेनरेट करेगा। मेयर ने बताया कि कूड़े से कंपोस्ट बनाने के बजाए इलेक्ट्रिसिटी की डिमांड ज्यादा होने की वजह से इस प्रपोजल पर काम किया जा रहा है। वहीं मौजूदा प्लांट 2043 तक वर्किंग कंडीशन में रहेगा।

वल्र्ड बैंक से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट्स की कंसल्टेंट ने ट्यूजडे को प्लांट का दौरा किया। वल्र्ड बैंक यूपी के सभी प्लांट्स को मार्डनाइज करने और उनकी कपेसिटी बढ़ाने के लिए फंड जारी करने की प्लांनिंग में हैं। जिसका बजट 50 मिलियन डॉलर है। यूपी सरकार के जरिए यह फंड प्लांट्स को मिलना है। हमने वल्र्ड बैंक से कूड़ा उठाने के लिए कवर्ड व्हीकल्स की और पब्लिक को डोर टू डोर कलेक्शन के लिए अवेयर कराने डिमांड की है।

डॉ। आईएस तोमर, मेयर