बरेली:

रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर परिक्षेत्र एसके पाण्डेय ने मझौला पकडि़या-टनकपुर नई ब्रॉडगेज लाइन का निरीक्षण किया। पहले दिन मझौला पकडि़या-खटीमा रेल खंड का मोटर ट्राली से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने मझोला पकडि़या एवं खटीमा के बीच 13 किमी। में पड़ने वाले पुल, पुलियों समपार फाटकों एवं प्वाइंट्स का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने मझोला पकडि़या एवं खटीमा स्टेशनों पर तैनात सहायक स्टेशन मास्टर्स और रेलवे क्रॉसिंग पर तैनात गेटमैन का संरक्षा ज्ञान भी परखा़

जून में लिया गया था मेगा ब्लाक

निरीक्षण के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से मुख्यालय गोरखपुर से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण ललित मोहन झा, मुख्य इंजीनियर निर्माण एके सिंह, मुख्य सिगनल इंजीनियर निर्माण बेचू राय सीईएसई एसएन साह, मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर निर्माण पीके राय, मुख्य इंजीनियर टीएमसी आरबी यादव, उप मुख्य संरक्षा अधिकारी भीम सिंह तथा इज्जतनगर से मंडल रेल प्रबंधक निखिल पाण्डेय, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर, समन्वय आशुतोष कुमार मिश्रा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम अरुण कुमार, उप मुख्य इंजीनियर, निर्माण राजीव अग्रवाल, उप मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, निर्माण जेपी शर्मा सहित मंडल के शाखा अधिकारी उपस्थित रहे़ मझोला पकडि़या टनकपुर रेलखंड की लम्बाई 37.10 किमी है। इस खंड के आमान परिवर्तन कार्य के लिए जून 2017 में मेगा ब्लाक लिया गया था। इस लाइन पर 5 बडे़ पुल 36 छोटे पुल एवं 28 क्रॉसिंग हैं़

आज होगा गति परीक्षण

सैटरडे को सुबह 9:30 से अपराह्न 1:30 बजे तक रेल संरक्षा आयुक्त खटीमा-टनकपुर के बीच मोटर ट्राली निरीक्षण करने के बाद अपराह्न 03:30 बजे से 04:00 बजे तक टनकपुर से मझौला पकडि़या तक गति परीक्षण भी करेंगे। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक निखिल पाण्डेय ने लोगों से अपील की है कि रेलवे क्रॉसिंग को पार करते समय यह सुनिश्चित कर लें कि कोई मोटर ट्राली अथवा विशेष निरीक्षण ट्रेन तो नहीं आ रही है।