-छात्र संघ चुनाव का है मामला

-पुलिस के बर्ताव से गुस्साए थे छात्र

Meerut। एनएएस कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव से एक दिन पहले

गुस्साए छात्रों ने हंगामा करते हुए एक दरोगा की पिटाई कर डाली। जिसके चलते वहां पर हंगामा खड़ा हो गया और पुलिस ने लाठी बरसा छात्रों को वहां से खदेड़ दिया।

कार्रवाई से भड़के

सिविल लाइन थाने की एक तरफा कार्रवाई से गुस्साए छात्र पुलिस व कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कॉलेज में जबरन एंट्री करने लगे। वहां पर खड़े एक दरोगा व दो सिपाहियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो गुस्साए छात्रों ने दरोगा व सिपाहियों के साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी। पुलिस के साथ हाथापाई की सूचना पाकर भारी मात्रा में पुलिस बल कॉलेज पहुंच गया। उन्होंने हंगामा कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया।

किया था गिरफ्तार

छात्रों का आरोप था कि गुरुवार को साकेत पुलिस चौकी इंचार्ज ने एनएएस कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष तरूण मलिक को गिरफ्तार कर लिया था। अपने पास से एक तमंचा दिखाकर कोर्ट में पेश किया। जबकि वह पूरी तरह से निदार्1ेष था।

आज है चुनाव

छात्रों का आरोप था कि शुक्रवार को एनएएस कॉलेज में छात्र संघ चुनाव है। एक पक्ष को जिताने के लिए पुलिस ने गुरुवार को छात्र संघ अध्यक्ष तरूण मलिक को गिरफ्तार किया था, जिससे चुनावी माहौल पलट जाए।

दरोगा के साथ कुछ छात्रों ने हाथापाई की थी। अभी तक छात्रों की पहचान नहीं हो सकी है।

-कमलेश प्रकाश शुक्ल, इंस्पेक्टर, सिविल लाइन