विवादित हो गया था कांड

बिजली कटौती को लेकर रूस्तमपुर एरिया में हाईवे जाम और बस में आगजनी के मामले में कैंट पुलिस ने बिना अधिकारियों के संज्ञान में लिए ढाई सौ अज्ञात और दो दर्जन नामजद लोगों के खिलाफ संगीन धारा में केस दर्ज किया था। जिसमें पार्षद समेत 15 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें अरेस्ट भी किया था। मामले ने तूल पकड़ लिया और लखनऊ तक इसकी शिकायत की गई। एसएसपी आशुतोष कुमार ने कैंट इंस्पेक्टर को बिना अफसरों को सूचना दिए कार्रवाई करने पर तलब किया और संडे दोपहर लाइन हाजिर कर दिया।

वसूली में फंसा चौकी इंचार्ज

मोहद्दीपुर चौकी इंचार्ज अजय कुमार श्रीवास्तव को एसएसपी आशुतोष कुमार ने पैसा लेकर नो-इंट्री में ट्रक को इंट्री देने के मामले में लाइन हाजिर कर दिया। चौकी इंचार्ज की हरकत खुद एसएसपी ने देखी। संडे मार्निंग एसएसपी मोहद्दीपुर से गुजर रहे थे। एसएसपी ने तत्काल चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया। कैंट इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज के लाइन हाजिर होने के बाद अभी किसी की तैनाती नहीं की गई है।

विवादित रह चुके हैं इंस्पेक्टर

कैंट इंस्पेक्टर अमर नाथ यादव पहले भी कई मामलों में विवादित रह चुके हैं। इससे पूर्व पिस्टल बरामद करने के बाद भी आरोपी को छोडऩे के मामले में चर्चा में रहे हैं। यही नहीं हत्या और लूट के कई मामलों का भी वर्कआउट करने में यह नाकामयाब रहे। एक नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई करने और कैंट थाने में निर्माण कार्य को लेकर भी चर्चा में रहे। इन सवालों का उनके पास जवाब तक नहीं था।