जाफरी कॉलोनी के नाला को साफ कराने का निर्देश

ALLAHABAD: शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने शुक्रवार को जाफरी कॉलोनी, कसारी-मसारी के साथ ही शहर के अन्य इलाकों का निरीक्षण किया। अधिकारियों व कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था बेहतर करने का आदेश देने के साथ ही कमियों को दूर कराया गया।

नगर आयुक्त अधिकारियों की टीम के साथ नवाब युसुफ रोड पर पहुंचे तो यहां सड़क किनारे कचरे का ढेर पड़ा हुआ था, जिसे तत्काल हटवाते हुए सफाई कराया गया। फ्लाईओवर के दोनों तरफ फैली गंदगी को साफ कराया गया। नुरुल्ला रोड पर जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ पाया गया, वहीं सीपी बिन्स भी कूड़े से भरा पड़ा था। जाफरी कॉलोनी कसारी मसारी में पहुंचने पर लोगों ने जलभराव के समस्या की शिकायत की। जिन नालों को कुछ दिन पहले साफ कराया गया था, वे फिर चोक पाया गया। जिस पर अधिकारियों को आदेश दिया गया कि मशीन लगाकर नाला सफ कराया जाए। लोगों ने नाले में जाल लगवाए जाने की मांग की। जिस पर तत्काल जाल लगवाने का आदेश दिया गया। कॉलोनी के लोगों ने मृत जानवरों को नाले में डालने की शिकायत की। जिस पर कार्रवाई का आदेश दिया गया। लोगों ने सीवर लाइन डालने का कार्य शुरू न किए जाने की शिकायत की।