- प्रार्थना-पत्र व एनसीआर के मामलों में मिली अनियमितता

- सीओ खेरागढ़ पर बैठाई जांच, इरादतनगर को दी हिदायत

आगरा। महीने के पहले शनिवार को होने वाले थाना दिवस में एसएसपी के तेवर सख्त दिखे। देहात में निरीक्षण के दौरान इंस्पेक्टर सैंया को लाइन हाजिर कर दिया, जबकि इरादतनगर को हिदायत दी। इसके आलावा सीओ खेरागढ़ की जांच कराई जा रही है।

मिल रही थी शिकायतें

एसएसपी अमित पाठक के पास थाना सैंया की शिकायतें पहुंच रही थी। शनिवार को वह थाने पर पहुंचे। वहां अभिलेख चेक किए, तो लापरवाही उजागर हो गई। तमाम प्रार्थना-पत्र ऐसे थे, जिनका निस्तारण नहीं हुआ। थान्रे में दर्ज एनसीआर पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस अनियमितता को देखते हुए कप्तान ने तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी अरविंद कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। इसके बाद एसएसपी थाना इरादतनगर पहुंच गए। यहां पर रजिस्टर व अन्य अभिलेख देखे, उनके रखरखाव को लेकर इंस्पेक्टर सलीम खान को हिदायत दी गई। थाना सैंया में एनसीआर रजिस्टर का रख-रखाव ठीक न पाए जाने पर सीओ खेरागढ़ के खिलाफ जांच के आदेश दिए।