State में situation है खराब
चीफ पोस्टमास्टर जेनरल एएस प्रसाद ने कहा कि वैसे तो इस सर्विस की शुरूआत पहले ही हो चुकी है, लेकिन लोगों में इसके प्रति अवेयरनेस नहीं है। झारखंड में तो सिचुएशन और भी खराब है। उन्होंने कहा कि लोगों को इस सर्विस का लाभ उठाना चाहिए, क्योंकि मनी को सेफ एक सिटी से दूसरी सिटी तक पहुंचाने का चार्ज भी ज्यादा नहीं है।

टाटानगर रेलवे स्टेशन पर खुलेगा IMO counter
कंट्री के लगभग सभी बड़े रेलवे स्टेशन व सिटी में आईएमओ का एक काउंटर खोला गया है। झारखंड में रांची रेलवे स्टेशन पर भी आईएमओ का काउंटर है वहीं टाटानगर रेलवे स्टेशन पर यह फैसिलिटी फिलहाल अवेलेबल नहीं है। एएस प्रसाद ने कहा कि टाटानगर रेलवे स्टेशन पर भी आईएमओ का काउंटर खोलने का प्रयास चल रहा है। जल्द ही यहां भी यह फैसिलिटी अवेलेबल हो सकेगी।

मानगो व बिष्टुपुर में है facility
सिटी में मानगो व बिष्टुपुर सहित कुछ अन्य एरिया में यह फैसिलिटी अवेलेबल है। एएस प्रसाद ने बताया कि लोग जानकारी के अभाव में इस सर्विस का यूज नहीं कर पा रहे हैं।

कम से कम 50 हजार रुपए भेजे जा सकते हैं
आईएमओ सर्विस के जरिए एक जगह से दूसरे जगह रूपए आसानी से भेजे जा सकते हैं। इसके लिए मिनिमम अमाउंट 50 हजार रुपए तक होनी चाहिए। 50 हजार रुपए तक के लिए चार्ज 120 रुपए फिक्स किया गया है। अगर अमाउंट ज्यादा हो तो चार्ज में भी बढ़ोतरी होती जाएगी। आईएमओ की फैसिलिटी अवेल करने के लिए आईडी प्रूफ दिखाना होगा।

Bank से transfer के लिए होना चहिए account
बैंक्स में यह फैसिलिटी नहीं अवेलेबल है। इसका कारण यह है कि बैैंक में पैसे जमा करने के लिए संबंधित बैंक में आपका अकाउंट होना चाहिए, अगर अकाउंट नहीं है तो आपको प्राब्लम हो सकती है। लेकिन आईएमओ सर्विस में इस तरह की कोई झंझट नहीं     
होती है।

क्या है instant money order
अगर आपके पास दो लाख रुपए कैश है और आप इसे दिल्ली या किसी दूसरे शहर ले जाना चाहते हैं तो आपको बैग में रखकर साथ ले जाने की जरूरत नहीं। अपना आईडी प्रूफ लेकर आपके नजदीकी आईएमओ काउंटर पर जाना होगा। वहां आपके पैसे जमा लेकर आपको रसीद दे दी जाएगी। इसके बाद आप संबंधित सिटी में जाकर अपना आईडी प्रूफ व रसीद दिखाकर पैसे ले सकते हैं। इससे चोरी व लूट का डर पूरी तरह से खत्म हो जाता है।

'इंस्टेंड मनीऑर्डर सर्विस काफी बेहतर है। इससे कैश कैरी करने की झंझट से मुक्ति मिल जाती है, पर  जानकारी के अभाव में लोग इसका यूज नहीं कर पा रहे हैं.'
-एएस प्रसाद, चीफ पोस्टमास्टर जेनरल, झारखंड

Report by: goutam.ojha@inext.co.in