एप बताएगी डिवाइस यूसेज

अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर इस एप को इंस्टॉल करने के बाद आप आसानी से यह जान पाएंगे कि आप पूरे दिन में कितनी देर अपनी डिवाइस यूज करते हैं. मसलन अगर आप अपने फोन पर कोई निश्चित गेमिंग एप दिन में कई बार यूज करते हैं तो यह एप आपको बताएगी कि आपने दिन में कितनी बार कुल कितने समय तक उस एप को यूज किया.

फिटनेस का भी रखेगी ख्याल

आप यह जानकर सरप्राइज हो सकते हैं लेकिन इंस्टेंट एप आपकी सेहत का ख्याल रखने में सक्षम है. दरअसल यह एप गूगल की फिटनेस एप 'गूगल फिट' से इंटीग्रेटेड है. इसलिए यह एप आपके दिन भर के ट्रेवल टाइम और फिटनेस के बारे में जानकारी जुटाकर फाइनल रिपोर्ट दे सकती है. इस एप को इंस्टॉल करने के बाद आप नोटिफिकेशन और रिमाइंडर भी प्राप्त कर पाएंगे. इसके अलावा यह एप बताती है कि आप दिनभर में कितनी बार अपने स्मार्टफोन को अनलॉक करते हैं. ऐसे में आपको पता चल जाएगा कि आपके दिन का कितना टाइम स्मार्टफोन में खर्च होता है.

Hindi News from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk