इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज की ओर से अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

ALLAHABAD: कम्प्यूंिटंग की दुनिया बहुत तेजी से विकसित होते हुए पूरे विश्व को अपने में समाहित कर ले रही है। 5 जी और इमेजिंग टेक्नोलॉजी लोगों के व्यवहार में नयापन लाने के लिए आगे बढ़ रही है। यही वजह है कि कम्युनिकेशन टेक्नोलाजी से जुड़े लोगों को नए विकसित होते आयामों पर ध्यान देना है ताकि साइबर स्पेस और उससे जुड़े संदर्भ अधिक मानव उपयोगी हों। इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ कम्प्यूटर एजूकेशन द्वारा एडवांसेज इन कम्प्यूटिंग कंट्रोल एण्ड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी विषय पर रविवार को आयोजित सेमिनार में यह चर्चा की गई।

नए आयामों पर हुई चर्चा

समापन कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि यूपीटेक के मानद निदेशक प्रो। केके भूटानी थे। अंतिम सत्र में कम्प्यूटिंग की दुनिया में विकसित हो रहे नए आयामों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें राजशाही विश्वविद्यालय बांग्लादेश की प्रो। रूबाइयत यासमीन व प्रो। मिर्जा एएफएम में आईएसीथ्रीटी-2018 के अध्यक्ष तथा सेंटर ऑफ कम्प्यूटर एजुकेशन के पाठ्यक्रम समन्वयक प्रो। आरआर तिवारी, डीआडीओ के वैज्ञानिक डॉ। नारायण पाणिग्रही, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग के प्रो। सीके द्विवेदी तथा संगोष्ठी सचिव अभय कुमार राय ने भाग लिया।