-जल्द होगी कॉलेज के प्रिंसिपल्स की बैठक

-अभिभावक भी देंगे शपथ पत्र तो होगा एडमिशन

Meerut । यूजीसी ने रैगिंग के लिए पेरेंट्स को जिम्मेदार मानने का निर्देश दिया है। इसके तहत यूजीसी ने सभी यूनिवर्सिटीज व कॉलेजों को पेरेंट्स से शपथ पत्र लिखवाने के लिए कहा है। ऐसे में अब यूनिवर्सिटी भी रैगिंग पर लगाम कसने की तैयारियों में जुट गई है। सीसीएसयू में इसके लिए तैयारी चल रही है। जल्द ही यूनिवर्सिटी की तरफ से इसके लिए निर्देश जारी होंगे।

प्रिंसिपल्स की बैठक

सीसीएस यूनिवर्सिटी ने यूजीसी के निर्देशों को पूरा करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए प्रिंसिपल्स की मीटिंग के लिए एक एजेंडा यूनिवर्सिटी में तैयार किया जा रहा है। जल्द ही इस एजेंडे को लेकर कॉलेजों की मीटिंग होगी।

यूनिवर्सिटी लेवल पर होने वाली मीटिंग में मुख्य तौर पर हर प्रिंसिपल को यही समझाया जाएगा कि वो जल्द से जल्द कॉलेजों में पेरेंट्स मीटिंग करके उनसे शपथ पत्र के बारे में बातचीत करे।

प्रो। एनके तनेजा, वीसी, सीसीएसयू