-जैक ने कहा डीईओ स्तर से शीघ्र त्रुटि की जाएगी दूर

रांची : मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अपना प्रवेशपत्र जैक की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं जैक सचिव रजनीकांत वर्मा ने बताया कि डाउनलोड किए जा रहे प्रवेशपत्र में यदि किसी प्रकार की त्रुटि है तो उसका शीघ्र शुद्धिकरण होना आवश्यक है। छात्रों की सुविधा का ध्यान रखते हुए त्रुटि का शुद्धिकरण जिला शिक्षा पदाधिकारी स्तर पर किया जाएगा। डीईओ से कहा गया गया है कि प्रवेशपत्र में अंकित त्रुटि का शुद्धिकरण साक्ष्य के आधार पर करें। इसके बाद संबंधित विद्यालय प्रधान प्रवेशपत्र की प्रति एवं पूर्व में परिषद द्वारा उपलब्ध कराए गए फार्मेट ए या बी में शुद्ध किए गए डाटा को भरकर परिषद को उपलब्ध कराएंगे ताकि परीक्षार्थी के डाटा में सुधार करते हुए त्रुटिरहित प्रमाणपत्रों का मुद्रण कराया जा सके।

मैट्रिक व इंटर का प्रैक्टिकल आज से

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक एवं इंटर की प्रायोगिक परीक्षा 14 फरवरी से शुरू हो जाएगी। प्रायोगिक परीक्षा संबंधित विद्यालय द्वारा 27 फरवरी तक होनी है। सभी विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि कि वे प्रायोगिक परीक्षा एवं सामाजिक विज्ञान तथा गणित का आंतरिक मूल्यांकन का प्राप्तांक 28 फरवरी तक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा करें। मानक अंक पत्रक में अंक नहीं रहने पर छात्रों को अनुपस्थित माना जाएगा। बाद में इस पर विचार नहीं किया जाएगा। डीइओ कार्यालय सभी विद्यालयों से प्राप्त प्राप्तांक को छह मार्च तक परिषद कार्यालय में उपलब्ध करा देंगे। डाक या कुरियर द्वारा भेजा गया प्रायोगिक अंक पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।