-12 डिस्ट्रिक्ट के कप्तानों को दिए गए निर्देश

-हल्द्वानी, ऊधमसिंहनगर और दून पर फोकस

dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : लोकसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने के बाद अब प्रदेश पुलिस का फोकस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर है। जिसे लेकर रेंज और जिले स्तर पर विचार-विमर्श का दौर जारी है। स्थानीय चुनाव होने की वजह से इन चुनावों में मारपीट की संभावना अधिक रहती है। यही वजह है कि, बीते दिनों डीआईजी गढ़वाल रेंज अमित सिन्हा ने भी एक मीटिंग करते हुए सभी कप्तान को खासतौर पर सतर्क रहने को कहा था। उधर, डीजीपी बीएस सिद्धू ने भी तीन चरण में होने वाले मतदान के लिए क्ख् जिलों के कप्तान को चुनाव संबंधी सभी तैयारी पूरी करने के निर्देश जारी किए।

चैलेंजिंग माना जाता है पंचायत चुनाव

लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तुलना में पंचायत चुनाव पुलिस के लिए हमेशा से चैलेंज माना जाता है। खासकर मैदानी जिलों में चुनाव के कई दिन बाद तक आपसी दुश्मनी जमकर निकाली जाती है। पुलिस के लिए राहत की बात यह है कि, हरिद्वार में चुनाव नहीं होने हैं। ऐसे में जनपद उधमसिंहनगर, हल्द्वानी और दून पर सारा फोकस रहेगा। पुलिस राज्य के उन सभी पंचायत क्षेत्रों का खाका तैयार कर रही है जहां पहले कभी चुनाव के दौरान मारपीट की घटना हुई हो। डीजीपी सिद्धू ने डीआईजी गढ़वाल व कुमाऊं रेंज को चुनाव से जुड़ी हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। किस स्थान पर कितना पुलिस बल लगेगा आदि का पूरा ब्यौरा मुख्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।