- सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सीसीटीवी और ट्रैफिक मैनेजमेंट में लिया जाएगा सहारा

आगरा। स्मार्ट सिटी में शहर को अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से सुसज्जित करना है। ये करोड़ों रुपये की लागत से तैयार होगा। इस सेंटर कि खास बात ये है कि इसमें ट्रैफिक सिस्टम, सीसीटीवी, पुलिस कंट्रोलिंग सिस्टम के साथ जनता से जुड़ी सेवाओं की मॉनिटरिंग के साथ डाटा भी जमा किया जा सकेगा।

पीपीपी मोड पर होगा काम

स्मार्ट सिटी के तहत इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर तैयार किया जना है। इसकी शुरुआत की गई है। टेंडर प्रक्रिया की जा चुकी है और जून महीने में पीपीपी मोड पर काम करने वाली कंपनियों को आमंत्रित किया गया है। इसी सेंटर में जनता से जुड़ा डाटा भी जमा किया जाएगा। सेंटर पर शहर की मौसम समेत डिजास्टर मैनेजमेंट, वाटर मैनेजमेंट सिस्टम पर भी ध्यान दिया जा सकेगा। इन समस्याओं को जानकारी के अनुसार सुलझाया जा सकेगा।

ये भी खासियत में शामिल

स्मार्ट सिटी में बनने वाली पार्किंग में जो सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे उनका डाटा भी इन सेंटर में एकत्रित किया जा सकेगा। यही नहीं यहां से इन फुटेज पर लाइव निगरानी भी रखी जा सकेगी। इसके साथ जो कैमरा स्मार्ट पोल पर लगे हैं। उनकी निगरानी भी की जा सकेगी। इसका फायदा ये होगा कि रास्ते में यातायात जहां भी प्रभावित होगा वहां व्यवस्ता तुरंत संभाली जा सकेगी।

पुलिस संबंधित डेटा:

- डेटा का प्राथमिक भंडारण (वीडियो

फीड्स) स्टोरेज एरिया नेटवर्क (सैन) पर 30 दिनों के लिए होना चाहिए।

- घटना से संबंधित 90 दिनों का डेटा रखने की क्षमता

- सभी कैमरों पर 5 प्रतिशत अतिरिक्त क्षमता रखना।

- घटना/ध्वजांकित डेटा के लिए अधिक

90 दिनों से अधिक, इसे उपलब्ध होना चाहिए।

0आपदा रिकवरी साइट:

- डीआर पुलिस का नियंत्रण कक्ष और आईसीसीसी (इंटीग्रेटेड विद कमांड एंड कंट्रोल सेंटर)

- डेटा संग्रहण (वीडियो फीड्स)

30 दिनों के लिए होना चाहिए।

- डेटा के लिए संग्रहण (वीडियो के अलावा फीड) 1 साल के लिए सैन पर होना चाहिए।

- माध्यमिक में स्थानांतरित करने के लिए सभी डेटा उपरोक्त निर्धारित समय के बाद भंडारण और संरक्षित करना है।

0 सभी साइटों पर सुझाए गए परिवर्तन:

- टेप लाइब्रेरी या डिस्क ऑफलाइन आधारित माध्यमिक भंडारण प्रणाली तैयार की जाएगी

ये होगी सुविधा

एक तरह से कमांड सेंटर शहर प्रबंधन के लिए सेंट्रल हब होगा। इस सेंटर के माध्यम से सभी सेवाएं बिना रुकावट के संचालित की जा सकेगी और कोई भी खराबी होने या शिकायत आने पर तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जा सकेगा। स्मार्ट सिटी पहल में ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, पुलिस ट्रैकिंग, ग्रीन बिल्डिंग और पैदल मार्ग, एकीकृत शहरी विकास, जीआईएस मैपिंग, परिवहन प्रणाली आदि शामिल हैं।

- इंप्लीमेशन ऑफ इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम

- अडॉपटिंग ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम

- सीसीटीवी एंड सर्विलांस सिस्टम

- सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट