वेपंस से नहीं माइंड से बने पॉवरफुल

प्रोग्राम की अध्यक्षता कर रहे वीसी प्रो। पीसी त्रिवेदी ने कहा कि वेपंस से नहीं बल्कि माइंड से पॉवरफुल बनने की जरूरत है। वह इसलिए कि अगर आप वेपंस से रिच हैं तो आप पॉवरफुल नहीं हैं, क्योंकि माइंड से रिच होना ही मेजर पॉवरफुल पोजीशन को शो करता है। उन्होंने कहा कि हमने बहुत से रेवॉल्यूशन देखें हैं, मगर आज हमें बायोटेक रेवॉल्यूशन की जरूरत है। तभी इंडिया डेवलपिंग कंट्री के तौर पर अपनी पहचान बना सकेगा।

कनवोकेशन वीक के दौरान ऑर्गेनाइज हुआ लेक्चर

डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के लॉ डिपार्टमेंट द्वारा यूनिवर्सिटी के 32वें कनवोकेशन के मौके पर लेक्चर ऑर्गेनाइज हुआ। 'प्रो। प्रतापदित्य राम त्रिपाठी मेमोरियल लेक्चर' में बतौर चीफ गेस्ट बीएचयू के प्रो। बीएन पांडेय रहे। डीन लॉ प्रो। अमरेंद्र कुमार मिश्र ने गेस्ट को प्रो। प्रतापदित्य राम त्रिपाठी की लाइफ से जुड़ी उपलब्धियों की इंफॉर्मेशन दी। प्रोग्राम का संचालन डॉ। जितेंद्र मिश्र ने किया। वहीं आभार ज्ञापन प्रो। प्रतापदित्य राम त्रिपाठी के सुपुत्र प्रो। एससी त्रिपाठी ने किया। इस दौरान डॉ। चन्द्रशेखर, डॉ। अहमद नसीम, अमित दूबे, रत्नेश पाण्डेय, जे.पी। आर्या, राम कृष्ण मणि त्रिपाठी के साथ रिसर्च स्कॉलर्स और स्टूडेंट्स मौजूद रहे।

National News inextlive from India News Desk