-यूपी बोर्ड ने जारी की ब्लैक लिस्टेड विद्यालयों की सूची

-इस वर्ष हाईस्कूल व इंटर में सात हजार घटे परीक्षार्थी, सेंटर्स की भी संख्या कम होने की संभावना

VARANASI

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा सात फरवरी (2019) से शुरू हो रही है। बोर्ड ने ब्लैक लिस्ट में शामिल विद्यालयों को परीक्षा केंद्र न बनाने का निर्णय लिया है। इस क्रम में डिबार विद्यालयों की लिस्ट जारी कर दी गयी है। पूर्वाचल के नौ जिलों में कुल 82 विद्यालय डिबार किए गए हैं। इसमें बनारस के आठ विद्यालय भी शामिल है। बोर्ड द्वारा ऑनलाइन केंद्रों की सूची जल्द जारी होने की संभावना है। आपत्ति के लिए विद्यालयों को पांच नवंबर से 15 नवंबर तक का समय दिया जाएगा। केंद्रों की अंतिम सूची 30 नवंबर तक जारी कर दी जाएगी। वर्ष 2018 में 116296 परीक्षार्थियों के लिए 143 केंद्र बनाए गए थे। वहीं इस सत्र में केंद्रों की संख्या कम की संभावना है। वर्तमान सत्र में करीब सात हजार परीक्षार्थी घटे हैं।

ब्लैक लिस्टेड स्कूल

वीर लोरिक इंटर कालेज (गोसाईपुर), पद्मासिनी विद्या मंदिर इंटर कालेज (भुल्लनपुर), समता इंटर कालेज (सगहट), हाथी बरनी इंटर कालेज, जेसी इंटर कालेज (सभईपुर), शांति शिक्षा निकेतन इंटर कालेज (आयर), हरिशंकर बालिका इंटर कालेज (मेहदीगंज) व अर्जुन प्रसाद इंटर कालेज (मिर्जामुराद)

प्वाइंट टू बी नोटेड

सन् परीक्षार्थी

2017 125942

2018 116296

2019 109000