मध्यप्रदेश व दूसरे स्टेट से आकर देते हैं घटनाओं को अंजाम

 शादी समारोह में जहां लोग मस्ती के मूड में होते हैं, वहां कुछ ऐसे भी होते हैं जिनका इरादा नेक नहीं होता। ये चोरी के ख्याल से आते हैं और सभी से नजरें चुराकर कैश व ज्वेलरी पर हाथ साफ करते हैं। जी हां शादियों का सीजन शुरू होने के साथ ही सिटी में बाहर से आने वाले चोर गिरोह का आंतक शुरू हो गया है।  

शादी समारोह में हुई थी चोरी
20 जनवरी को साकची थाना एरिया स्थित रामगढिय़ा क्लब में चल रहे एक शादी समारोह में भीड़ का फायदा उठाकर मध्य प्रदेश के
एक गिरोह ने गोल्ड ज्वेलरी के साथ ही कैश की चोरी कर ली थी। चोरी हो जाने के बाद घर वालों को मामले की जानकारी हुई। इसको
लेकर साकची थाना में कम्प्लेन दर्ज करायी गयी थी।  

पुलिस ने एक को किया अरेस्ट
इस मामले में पुलिस ने मध्य प्रदेश के राजगढ़ निवासी कालू को अरेस्ट किया है। यह गिरोह के अन्य लोगों के साथ शादी व अन्य समारोह में लोगों की नजरें बचाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस ने उसके बास से गोल्ड ज्वेलरी के साथ ही एक लाख 38 हजार 620 रुपए कैश रिकवर किया।

आते हैं दूसरे state से
दूसरे स्टेट से आने वाले लोगों की पहचान करना भी पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित होती है। यह गिरोह इसी बात का फायदा उठाकर घटनाओं को अंजाम देता है। सिटी में मध्य प्रदेश के अलावा दूसरे स्टेट से गिरोह के मेंबर आकर चोरी व ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैैं, जिस कारण लोगों की
परेशानी बढ़ गई है।

बाहर से आए गिरोह के मेंबर विवाह समारोह में चोरी करते हैं। पुलिस ने गिरोह के एक मेंबर को अरेस्ट कर उसके पास से सामान रिकवर किया है।
अमोल वी होमकर
एसएसपी, इस्ट सिंहभूम

 

Report by : jamshedpur@inext.co.in