-आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन 19 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

-14493 शस्त्र हुए जमा, 24 हजार से अधिक को किया पाबंद

मेरठ: आदर्श आचार संहिता (4 जनवरी) लागू होने के बाद मेरठ में भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर अब तक 11 करोड़ से अधिक कीमत की अवैध शराब पकड़ी गई तो वहीं उल्लंघन पर 19 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। 14493 शस्त्र सोमवार तक मेरठ में जमा कराए गए। पुलिस की कार्यवाही पर आई नेक्स्ट की एक पड़ताल

4 जनवरी से आज तक

121-अवैध हथियार पकड़े गए

237-जिंदा कारतूस पकड़े गए

18115-मेरठ में कुल शस्त्र

14493-कुल जमा कराए गए शस्त्र

1707-शांतिभंग के केसेज को खंगाला गया

32302-सीआर,पीसी (107/116) के तहत की कार्यवाही

24673-मुचलके किए गए पाबंद

161-गैर जमानतियों के खिलाफ कार्रवाई

178-गांवों और मोहल्लों में भड़क सकती है हिंसा

1328-व्यक्यिों पर हिंसा भड़काने की आशंका

81-सघन चेकिंग के लिए जनपद में बनाए गए नाके

---

3.80 लाख रुपये-आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस ने विभिन्न आरोपियों से जब्त की रकम

3.02 लाख रुपये-स्टेटिक मजिस्ट्रेट द्वारा पकड़ी गई रकम

20 लीटर-स्टेटिक मजिस्ट्रेट द्वारा पकड़ी गई शराब

1-मुकदमा दर्ज कराया गया

---

35925.16 लीटर-पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब

11.15 करोड़ रुपए-पकड़ी गई शराब की मार्केट वैल्यू

---

16-मुकदमे पुलिस द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन में दर्ज कराए गए।

1-एनसीआर आचार संहिता उल्लंघन में दर्ज

---

आदर्श आचार संहिता के अनुपालन की हिदायत जनपद में सभी नागरिकों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई है। उल्लंघन पर कड़ी कार्यवाही के प्रावधान हैं। मेरठ पुलिस लगातार छापेमारकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

-एसके सिंह, एसपी सिटी एवं नोडल पुलिस अधिकारी, विधानसभा चुनाव