गवर्नमेंट ने स्मॉल सेविंग स्कीम्स और लोक भविष्य निधि खातों (EPF) पर ब्याज दर 0.10 परसेंट घटाई है. नई दरें पहली अप्रैल से लागू होंगी. इसके पहले इंपलॉईज के पेशंन कोष का मैनेजमेंट करने वाली संस्था ईपीएफओ ने अपने करीब पांच करोड़ अकाउंट होल्डर्स की भविष्य निधि पर 2012-13 के लिए 8.5 परसेंट की दर से ब्याज देने का डिसीजन लिया था.

इससे पिछले फाइनेंशियल ईयर में 8.25 परसेंट की दर से ब्याज दिया गया था. 2010-11 में ईपीएफ पर ब्याज 9.5 परसेंट था. सेविंग स्कीम्स और ईपीएफ में ब्याज दर में कमी करने से आम आदमी को महंगाई में मुश्िकलों का सामना करना पड़ सकता है.

ईपीएफओ पर ब्याज दर की अधिसूचना फाइनेंस मिनिस्ट्री की सहमति से जारी की जाती है. आमतौर पर ब्याज दर की घोषणा फाइनेंशिलय ईयार के शुरू में ही कर दी जाती है पर पिछले साल इसमें देरी हुई थी.

Business News inextlive from Business News Desk