- 30 अप्रैल तक बकाया प्रॉपर्टी व वाटर टैक्स पर लगा हंड्रेड परसेंट ब्याज माफ, मूल रकम पर 20 परसेंट की छूट भी देंगे नगर निगम, जलकल

- नगर निगम सदन में हाउस व वाटर टैक्स के लिए ओटीएस योजना प्रस्ताव पास, 1 अप्रैल से 31 मई के बीच जमा करने पर 10 परसेंट छूट

- विवादित हाउस टैक्स के निस्तारण में आएगी तेजी, 30 अप्रैल तक मिलेगा योजना का लाभ, 113 करोड़ बकाए टैक्स में 60 करोड़ ब्याज माफ करेगा नगर निगम

kanpur@inext.co.in

KANPUR : लखनऊ में वन टाइम सेटेलमेंट (ओटीएसस) स्कीम की सफलता के बाद इसे कानपुर में भी लागू कर दिया गया है। जिनका हाउस, वाटर और सीवर टैक्स बकाया है, वह इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। इसके तहत 30 अप्रैल तक बकाया टैक्स पर ब्याज को माफ कर दिया जाएगा और मूल रकम पर 20 परसेंट की छूट भी दी जाएगी। यह योजना नगर निगम और जलकल दोनों पर लागू होगी। सैटरडे को नगर निगम में पहले कार्यकारिणी और इसके बाद सदन का विशेष सत्र बुलाकर इस प्रस्ताव को पास किया गया। महज 7 मिनट में सदन की कार्यवाही पूरी कर ली गई। लोकसभा इलेक्शन के लिए आचार संहिता लागू होने से पहले योजना काे आनन-फानन में लागू कर दिया गया।

योजना से बढ़ेगी आय

इस योजना के लागू होने से शहर के लाखों हाउस टैक्स पेयर्स को सीधा फायदा मिलेगा। वहीं नगर निगम और जलकल की आय में काफी इजाफा होगा। अप्रैल के बाद 1 मई से 31 मई के ब्याज पर भी पूरी छूट दी जाएगी, लेकिन मूलधन पर सिर्फ 10 परसेंट छूट ही दी जाएगी। सरकारी भवनों के हाउस टैक्स के बकाये पर यह योजना 6 महीने तक प्रभावी रहेगी।

-----------

इस प्रकार ले सकते हैं लाभ

-बकाया टैक्स निश्चित समयसीमा में एक मुश्त जमा करना होगा।

-कम भुगतान में बकाया धनराशि पर ही यह योजना लागू होगी।

-मान्यता प्राप्त एजूकेशनल इंस्टीट्यूट से जुड़े हॉस्टल पर योजना लागू।

-प्राइवेट हॉस्टल पर यह योजना प्रभावी नहीं होगी।

-आईटीआई, पॉलीटेक्निक, नर्सिग कॉलेज इसका लाभ ले सकेंगे।

-इस योजना के तहत अन्य किसी भी छूट का लाभ नहीं मिलेगा।

--------------

नगर निगम का हाउस टैक्स बकाया

कैटेगिरी संख्या बकाया टैक्स ब्याज कुल योग

हाउसिंग 3,65,534 39.77 करोड़ 21.11 करोड़ 60.88 करोड़

कॉमर्शियल 38,817 73.87 करोड़ 39.20 करोड़ 113.07 करोड़

-----------

जलकल का 225 करोड़ रुपए बकाया

कैटेगिरी संख्या बकाया टैक्स ब्याज कुल योग

आवासीय 2,45,270 121.49 करोड़ 7.90 करोड़ 129.39 करोड़

कॉलोनी 24,436 45 करोड़ 2.92 करोड़ 47.92 करोड़

सरकारी व अ‌र्द्ध सरकारी 24,436 44.83 करोड़ 2.91 करोड़ 47.74 करोड़

-----------

पुलवामा शहीदों पर मजाक

सदन में प्रस्ताव पास होने के बाद पुलवामा में शहीदों को सदन द्वारा मौन रखकर श्रद्धांजलि दी जानी थी। महापौर प्रमिला पांडेय ने घोषणा करते हुए मौन धारण कर लिया, लेकिन कुछ पार्षद सवाल करते रहे। जब तक लोग मौन धारण करते, तब तक महापौर ने 2 मिनट का मौन पूरा कर लिया।

-----------

बिना राष्ट्रगान महापौर चलीं

सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद राष्ट्रगान होता है, इसके बाद महापौर सदन से बाहर निकलती हैं। लेकिन महापौर बिना राष्ट्रगान किए ही चलने लगी, जब उन्हें ध्यान आया तो राष्ट्रगान करवाया गया।

----------

बदला-बदला दिखा सदन

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर नगर निगम सदन को 50 लाख रुपए से चमकाया गया था। नए सदन की पहली बैठक से पहले महापौर ने नारियल फोड़कर पूजन किया, इसके बाद सदन में प्रवेश किया। सदन में पेंटिंग, नई कुर्सी-मेज, नया माइक सिस्टम, वुडेन फ्लोरिंग, लाइटिंग आदि का कार्य किया गया है।

-------------

नई कार्यकारिणी की पहली बैठक

प्रमिला पांडेय, महापौर व सभापति

महेंद्र पांडेय पप्पू, उपसभापति

सदस्य- मो। अमीम, जितेंद्र गांधी, रीता पासवान, लियाकत अली, जयप्रकाश पाल, अनूप कुमार शुक्ला, अवनीश खन्ना, दिनेश तिवारी, हरिशंकर गुप्ता, हाजी सुहैल अहमद।