कभी कप्‍तान को पानी पिलाने वाले जाधव ने अब धोनी का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया

1. उम्र है काफी :

केदार जाधव की उम्र 31 साल है और अब उनका इंटरनेशनल करियर शुरु हुआ है। हालांकि उनको टीम में जगह तो तीन साल पहले मिल गई थी लेकिन उसे ज्यादा भुना नहीं पाए। कभी टीम के अंदर तो कभी बाहर, 2014 से जाधव के साथ यही हो रहा है। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ 76 गेंदों में 120 रन की पारी खेलकर जाधव ने अपनी काबिलियत साबित कर दी। एक समय जब टीम इंडिया मुश्किल परिस्थिति में थी तब जाधव ने कोहली के साथ मिलकर पारी को संभाला और मैच जिताने में मुख्य भूमिका निभाई।

कभी कप्‍तान को पानी पिलाने वाले जाधव ने अब धोनी का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया

2. कप्तान को पिलाते थे पानी :

जून 2014 में जब भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर गई थी तब केदार जाधव को भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली थी। जगह क्या कहें सिर्फ नाम शामिल हुआ था जाधव का, बाकी प्लेइंग इलेवन में वह उस दौरे में नहीं जुड़ पाए। जाधव का काम सिर्फ खिलाड़ियों को पानी पिलाने का था और टूर खत्म होते ही वह वापस भारत लौट आए।

कभी कप्‍तान को पानी पिलाने वाले जाधव ने अब धोनी का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया

3. और फिर तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड :

बांग्लादेश से निराश लौटने के बाद केदार जाधव ने फिर पांच महीने बाद टीम में इंट्री मारी। और इस बार पानी पिलाने नहीं बल्िक गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने की बारी आई। जाधव ने अपना पहला वनडे डेब्यू मैच नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ खेला। पहले मैच में जाधव 20 रन बनाकर आउट हो गए। इससे जाधव भी निराश थे और क्रिकेट फैंस भी...फिर दूसरी सीरीज जिंबाब्वे के खिलाफ शुरु हुई। जाधव ने अपने करियर के दूसरे मैच में 5 और तीसरे में 16...अब तो इस बल्लेबाज को लगा कि उनके हाथ से मौका जा रहा है। बस वनडे का चौथा मैच खेलते ही जाधव ने नाबाद 105 रनों की पारी खेली। यह पारी इसलिए भी खास थी क्योंकि धोनी का रिकॉर्ड टूट चुका था। धोनी ने अपने करियर की पांचवें मैच में शतक जड़ा था।

कभी कप्‍तान को पानी पिलाने वाले जाधव ने अब धोनी का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया

4. दो शतक जड़े लेकिन हॉफसेंचुरी नहीं :

केदार जाधव को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। उन्होंने अभी तक 13 मैच खेले जिसमें उन्होंने 356 रन बनाए। सबसे अहम बात यह है कि जाधव ने इतने कम मैचों में दो शतक जड़ दिए हैं, लेकिन एक भी अर्धशतक उनके नाम दर्ज नहीं है।

कभी कप्‍तान को पानी पिलाने वाले जाधव ने अब धोनी का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया

5. फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट में तिहरा शतक :

केदार जाधव का फर्स्ट क्लॉस करियर काफी शानदार रहा है। महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए जाधव ने 46.21 की औसत से 4945 रन बनाए हैं। यही नहीं जाधव ने तिहरा शतक भी जड़ा। उनका सर्वाधिक स्कोर 327 रन है। महाराष्ट्र की टीम से खेलते हुए किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk