आज टॉम क्रूज का बर्थ डे है आइए याद करते हैं उनकी लाइफ की ऐसी बातें जो कुछ जानी हैं और कुछ अनजानी....

  • टॉम ने 14 इयर की एज में सिनसिनाटी की सिमनरी में इनरोलमेंट किया था ताकि वो एक प्रीस्ट बन सकें. ये एक ऐसी डिवाइन एजूकेशनल बॉडी है जो अपने स्टूडेंटस को सेकेंडरी और सेकेंडरी कोर्स अवेलेबल कराती है ताकी वो स्प्रिच्युल एजुकेशन हांसिल कर सकें. एक साल बाद टॉम ने इस एजुकेशन को ड्राप कर दिया था.  
  • उन्होंने एक्टिंग को एज करियर के तौर तब सलेक्ट किया जब नी इंजरी के कारण उन्हें रेस्लिंग टीम से बाहर होना पड़ा.
  • टॉम क्रूज को डिस्लेक्सिया की प्राब्लम थी और वो क्लेम करते हैं कि साइंटलॉजी की हेल्प से उन्हें इससे रिलीफ मिला. साइंटलॉजी एक स्प्रिच्युल रेमिडी है. बाद में उन्होंने इस की मेंबरशिप भी लेली.  
  • टॉम ने तीन बार मैरिज की और तीनो बार उनका डिवोर्स हो गया. उनकी फर्स्ट वाइफ मिमी रोजर्स थीं जिनसे उन्होंने 1987 में मैरिज की और 1990 में दोनों अलग हो गए. सेकेंड टाइम उन्होंने 1990 में हॉलिवुड एक्ट्रेस निकोल किडमैन से मैरिज की
  • और 2001 में उन दोनों का डिवोर्स हो गया. इसके 5 साल के बाद उन्होंने केटी होम्स को 2006 में अपना लाइफ पार्टनर बनाया पर ये मैरिज भी सक्सेजफुल नहीं रही और 2012 में दोनों का डिर्वोस हो गया. तीनों मैरिज से टॉम के तीन बच्चे हैं कोनोर क्रूज, इजाबेल जेन क्रूज और सूरी क्रूज.

Interesting facts about Tom Cruise

  • टॉम क्रूज ऐसे फर्स्ट हॉलिवुड स्टार हैं जिनकी लगातार पांच फिल्मों ने 100 मिलियन यूएस डॉलर का रिकॉर्ड बिजनेस किया है.
  • कैने वेस्ट ने टॉम क्रूज के ऊपर एक सांग भी बनाया है  "Though the Wire".
  • फिल्म Valkyrie के लिए टॉम क्रूज को बॉम्बी करेज अवार्ड दिया गया. इस अवार्ड को देने के लिए एक नयी और स्पेशल कटेगरी बनायी गयी जो उन लोगों को ऑनर करने के लिए थी जो ऐसी अनछुयी सेंसटिव स्टोरी पर काम करते थे जिस पर पहले भी काम ना किया गया हो. क्योंकि ये फिल्म वर्ल्ड वॉर टू के दौरान जर्मनी के बैकग्राडंड पर बेस्ड थी जिसमें नाजी सेना के कुछ ऑफीशियल्स एडोल्फ हिटलर को मारना चाहते हैं और इसकी कोशिश भी करते हैं इसलिए जमर्नी में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त कंट्रोवर्सी हुई.
  • हाल ही में आयी न्यूज में कहा गया कि टॉम ने अपनी और केटी होम्स की बेटी सूरी की सिक्यूरिटी के लिए 50,000 यूएस डॉलर खर्च किए हैं. ये भी कहा गया कि वो आज भी केटी होम्स से बेहद प्यार करते हैं और अलग होने के एक साल बाद उन्हें एक इमोशनल लेटर भी लिखा है.
  • टॉम क्रूज की पाप्युलेरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 1990,1991 और 1997 में तीन बार पीपुल्स मैग्जीन ने उन्हें वर्ल्ड के 50 सबसे खूबसूरत लोगों की लिस्ट में शामिल किया जबकि इंपायर मैग्जीन ने उन्हें फिल्म हिस्ट्री के 100 सेक्सिएस्ट लोगों की लिस्ट में शामिल किया. इसके दो साल बाद 1999 में इसी मैग्जीन ने उन्हें 5 फिल्म स्टार ऑफ ऑल टाइम में शामिल किया.
  • 2006 में प्रिमियर मैग्जीन के मोस्ट पावरफुल फिल्म स्टार्स लिस्ट में टॉम 6 नंबर पर थे और इसी साल फोर्ब्स मैग्जीन ने उन्हें वर्ल्ड की मोस्ट पावरफुल सेलिब्रटी डिक्लेयर किया.  
  • टॉम क्रूज की मिशन इंपॉसिबल सीरीज की फिल्में बेहद पाप्युलर हुई और वो भी इन फिल्मों को बेहद पसंद करते हैं और हमेशा इसमें काम करते रहना चाहते हैं. उनकी आने वाली फिल्में हैं ऑल यू नीड इज किल और मिशन इंपॉसिबल 5.  

 

Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk