- पटना साहिब में अबकी इंटरेस्टिंग होगा इलेक्शन

- त्रिकोणीय मुकाबले में जीत का अंतर रहेगा कम

<- पटना साहिब में अबकी इंटरेस्टिंग होगा इलेक्शन

- त्रिकोणीय मुकाबले में जीत का अंतर रहेगा कम

PATNA: patna@inext.co.in

PATNA: पटना साहिब लोकसभा सीट पर इलेक्शन इस बार इंटरेस्टिंग होने वाला है। एरिया की पब्लिक लोकल कैंडिडेट को फ‌र्स्ट प्रायोरिटी दे रही है। जो नेता सुख-दुख में हर वक्त हाजिर रहे, उसे ही वोट देने का मन बना रही है। वर्तमान में यहां के सांसद से जनता का मोहभंग हो चुका है। पब्लिक का कहना है कि क्षेत्र में वह केवल रिबन काटने के लिए ही आते हैं। उनके पास जनता का हालचाल जानने का टाइम नहीं है। लोगों का कहना है कि पार्लियामेंट में भी उन्होंने जनता के लिए कम ही आवाज उठाई। बुलाने पर भी वह अपने क्षेत्र में नहीं आते हैं। हर तबके के लोग उनसे नाराज हैं। बीजेपी कार्यकर्ता विश्वनाथ भगत ने कहा कि पार्टी में इस सीट को लेकर मतभेद था, जो धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा।

वे तो कभी आते ही नहीं

नमो की हवा पूरे देश में चल रही है, जिसके सहारे बीजेपी उम्मीदवार को जीतने की संभावना दिख रही है। बीजेपी कार्यकर्ताओं के विरोध के कारण उन्हें टिकट नहीं मिल रहा था। इस क्षेत्र के सभी एमएलए नाराज दिख रहे हैं। ये लोग भी पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद के चुनाव लड़ने को लेकर आश्वस्त थे। उधर, राजद कार्यकर्ता राजनीश कुमार राय ने बताया कि वर्तमान सांसद से बीजेपी कार्यकर्ता भी नाराज हैं, जिसे कांग्रेस उम्मीदवार को फायदा होगा। पटना साहिब से जदयू उम्मीदवार डॉ। गोपाल प्रसाद सिन्हा के वैश्य जाति होने के वजह से बीजेपी का वोट कटेगा। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि यूपीए उम्मीदवार की जीत पक्की है। सोशल मीडिया में हो हल्ला करने से काम नहीं चलेगा। जो भी हो, इस बार पटना साहिब का इलेक्शन रीयली इंटरेस्टिंग होगा। शत्रुघ्न सिन्हा, राज कुमार राजन और गोपल प्रसाद सिन्हा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा। पर, नमो लहर के बीच स्थानीय सांसद की स्थिति थोड़ी ठीक है। अब देखना है ऊंट किस करवट बैठेगा।