बिन्नी की एक गेंद और मैच भारत के पक्ष में
1983 वर्ल्ड कप में किसी भी प्रतिद्वंदी ने यह नहीं सोचा था कि भारत वर्ल्ड कप जीत जाएगा। सभी की नजरें वेस्टइंडीज पर थीं जो उस समय की सबसे दमदार टीम मानी जाती थी। लेकिन भारत के सभी 11 प्लेयर्स की मेहनत रंग लाई और वेस्टइंडीज को फाइनल में पटखनी दी। इस जीत के हीरो मोहिंदर अमरनाथ, कपिल देव और मदन लाल थे लेकिन रोजर बिन्नी की उस गेंद को कौन भूल सकता है जिस पर क्लाइव लॉयड का विकेट गिरा था और यहीं से मैच भारत के पक्ष में आ गया था।

सर्वाधिक विकेट लेकर रोजर बिन्‍नी ने पहली बार जिताया था इंडिया को वर्ल्‍ड कप
सबसे ज्यादा विकेट चटकाए
रोजर बिन्नी के लिए 1983 वर्ल्डकप काफी यादगार रहा। बिन्नी टूर्नामेंट के लीडिंग विकेट टेकर गेंदबाज बने। बिन्नी ने इस वर्ल्ड कप में 18 विकेट चटकाए थे। यही नहीं सेमी-फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट लेकर बिन्नी ने भारत को फाइनल में इंट्री करवाई थी।

सर्वाधिक विकेट लेकर रोजर बिन्‍नी ने पहली बार जिताया था इंडिया को वर्ल्‍ड कप
पहले एंग्लो-इंडियन क्रिकेटर
आपको बताते चलें कि रोजर बिन्नी पहले ऐसे एंग्लो-इंडियन क्रिकेटर हैं जिन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिला।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk