PRAYAGRAJ: कुंभ मेला 2019 से पहले इलाहाबाद जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 11 का निर्माण हो जाएगा। इसकी तैयारी तेजी से चल रही है। प्लेटफार्म 11 से ट्रेनों का संचालन शुरू करने से पहले नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य कराया जाएगा। इसके लिए 20 से 22 नवंबर के बीच कुछ ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। कुछ का मार्ग परिवर्तन किया जाएगा। कुछ ट्रेनों को रास्ते में लेट करते हुए रेग्यूलेट किया जाएगा।

- 14117/14118 इलाहाबाद-बस्ती मनवार संगम एक्सप्रेस 20 नवंबर को कैंसिल रहेगी।

- 53345/53346 चोपन-इलाहाबाद पैसेंजर 22 नवंबर को कैंसिल रहेगी।

- 63237/63238 दीन दयाल उपाद्ध्याय -सूबेदारगंज मेमू भी 22 को निरस्त रहेगी।

- 14512 सहारनपुर-इलाहाबाद नौचंदी एक्सप्रेस 19 नवंबर को लखनऊ तक आयेगी।

- 14511 इलाहाबाद-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस 20 को लखनऊ से ही चलेगी।

- 14511/12 नौचंदी एक्सप्रेस लखनऊ-इलाहाबाद के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।

इन्हें लेट करते हुए रेग्यूलेट करेंगे

12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 130 मिनट

22432 उधमपुर-इलाहाबाद एक्सप्रेस 90 मिनट

12816 आनंद विहार टर्मि-पुरी एक्सप्रेस 80 मिनट

18102 जम्मूतवी - मुरी एक्सप्रेस 70 मिनट

12506 आनंद विहार टर्मि.-गौहाटी एक्सप्रेस 60 मिनट

22806 आनंद विहार टर्मि.-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 60 मिनट

12324/12396 आनंद विहार टर्मि.-हावड़ा जियारत एक्सप्रेस 50 मिनट

12488 आनंद विहार टर्मि.- जोगबनी एक्सप्रेस 45 मिनट

12312 कालका एक्सप्रेस 40 मिनट

15484 महानंदा एक्सप्रेस 30 मिनट।