Breaking news

ऑनलाइन करना होगा आवेदन, 23 जनवरी मिलेगा मौका

जनवरी इंड तक जिले में पूरी होगी प्रक्रिया, फरवरी से दूसरे जिले में तैनाती

ALLAHABAD: प्राथमिक और उच्च प्राथमिक परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के लिए अपनो के पास पहुंचने की गोल्डन आप्च्र्युनिटी इसी महीने मिलने जा रही है। इसकी मुकम्मल योजना तैयार कर ली गई है और बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। पूरी संभावना है कि शेड्यूल और प्रोसीजर को शासन की तरफ से ओके मिल जाएगा। कोई बड़ा चेंज नहीं हुआ तो इस महीने के थर्ड वीक से प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी और फरवरी सेकंड वीक में टीचर को मनचाहे स्थान पर पोस्टिंग मिल जाएगी।

ऑफलाइन कुछ भी नहीं होगा

एक दशक के भीतर यह चौथा मौका होगा जब बड़े पैमाने पर अन्तर जनपदीय तबादले होंगे। तबादले की सम्पूर्ण प्रक्रिया आनलाइन पूरी की जाएगी। ट्रांसपेरेंसी के लिए आफलाइन से दूरी रखने का फैसला लिया गया है। सूत्रों के अनुसार तबादलों को लेकर बेसिक शिक्षा परिषद ने 16 जनवरी के ऑन लाइन आवेदन लेने का प्रस्ताव बनाया है। पूरी प्रक्रिया का डिटेल प्रपोजल परिषद की ओर से एनआईसी को भेज दिया गया है। तबादले के लिए वरीयता गुणवत्ता अंक के आधार पर तय की जाएगी।

13 जनवरी को जारी होगा विज्ञापन

अंतर जनपदीय तबादलों के लिए परिषद की ओर से 13 जनवरी को विज्ञापन जारी होगा

उसके बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी

शिक्षकों को ऑनलाइन आवेदन के लिए एक हफ्ते का समय दिया जाएगा

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 23 जनवरी होगी

अंतर जिला तबादले के लिए काउंसिलिंग 27 जनवरी को होगी

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से आवेदन को ऑनलाइन सत्यापित करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी होगी

एक से दूसरे जिले में स्थानांतरित किये गए शिक्षकों की सूची फरवरी के दूसरे हफ्ते में जारी की जाएगी

ट्रांसफर से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती जिले के आधार पर होती है

सरकार की मंशा पर निर्भर है कि वह अन्तर जनपदीय तबादले के लिए नीति तय करें

इंटर डिस्ट्रिक्ट तबादले के लिए दो साल से इंतजार कर रहे थे टीचर्स

कम से कम तीन साल की सेवा पूरी कर चुके टीचर्स ही कर सकेंगे आवेदन

कम से कम तीन जिलों का आप्शन चुनना होगा कैंडीडेट्स को

तीनो में से किसी भी जिले में हो सकती है तैनाती

सरकार की मंशा के अनुरूप ही हमें काम करना है। अन्तर जनपदीय तबादले के संबंध में जानकारी शासन या डायरेक्टर लेवल पर ही प्राप्त की जा सकती है।

संजय सिनहा

सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश