JAMSHEDPUR: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से मंगलवार शाम जारी हुए इंटरमीडिएट साइंस व कॉमर्स के परिणामों में कॉमर्स के 72.48 व साइंस के 48.31 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए. दोनों ही परीक्षा परिणामों में पिछले वर्ष की तुलना में 1.88 व साइंस में 1.75 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. 2018 में कॉमर्स का रिजल्ट 70.60 प्रतिशत तो वहीं साइंस का 42.05 प्रतिशत था.

कॉमर्स में 5211 परीक्षार्थी
इस वर्ष पूर्वी सिंहभूम से 12वीं कॉमर्स की परीक्षा में 5211 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इनमें से 3777 उत्तीर्ण जबकि 1431 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण घोषित किए गए हैं. कॉमर्स में 953 प्रथम श्रेणी, जबकि 2411 द्वितीय श्रेणी और 413 तृतीय श्रेणी से पास हुए. परीक्षा में 41 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे थे.

इंटर साइंस में 5201 स्टूडेंट्स
साइंस की परीक्षा में इस वर्ष शामिल हुए 5201 विद्यार्थियों में से 2279 विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं. वहीं 2918 विद्यार्थी साइंस स्ट्रीम में अनुत्तीर्ण रहे हैं. साइंस में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होनेवाले छात्रों की संख्या 852 रही. द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण होनेवाले विद्यार्थियों की संख्या 1384 रही. कुल 43 विद्यार्थियों को तृतीय श्रेणी मिली. 58 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम परीक्षा में उनके अनुपस्थित रहने के कारण जारी नहीं किया गया.

जैक इंटर कॉमर्स का रिजल्ट

इस साल रिजल्ट प्रतिशत-72.48

2018 में रिजल्ट प्रतिशत-70.60

कुल नामांकित विद्यार्थी 5252 (छात्र 2772, छात्राएं 2480)

परीक्षा में शामिल हुए 5211 (छात्र 2744, छात्राएं 2467)

उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं -3777

फ‌र्स्ट डिवीजन 953

सेकेंड डिवीजन 2411

थर्ड डिवीजन 413

फेल-1431

अबसेंट- 41

जैक इंटर साइंस का रिजल्ट

इस वर्ष कुल रिजल्ट प्रतिशत 43.81

2018 में रिजल्ट प्रतिशत 42.05

कुल नामांकित विद्यार्थी 5259 (छात्र 3502, छात्राएं 1757)

परीक्षा में शामिल हुए 5201(छात्र 3461, छात्राएं 1740)

उत्तीर्ण हुए 2279

फ‌र्स्ट डिवीजन 852

सेकेंड डिवीजन 1384

थर्ड डिवीजन 43

फेल- 2918

अबसेंट-58