गोपालगंज जिले के स्टूडेंट्स 97 परसेंट रिजल्ट के साथ तीसरे नंबर पर रहा। वहीं, राजधानी पटना के 95.11 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस साल के बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के 10वीं और 12वीं साइंस के रिजल्ट में एक सिमिलैरिटीज दिखीं। दोनों रिजल्ट में सिंगल स्कूल के अधिक स्टूडेंट्स का कब्जा दिखा है। 10वीं में आरा के एनसीएस गल्र्स हाई स्कूल की पांच स्टूडेंट्स ने टॉप 10 में जगह बनाई थी, तो 12वीं साइंस में एमआरजेडीआई कॉलेज, बेगूसराय के पांच स्टूडेंट्स टॉप 10 में शामिल रहे। स्टेट के टॉप थ्री रैंकर्स भी इस कॉलेज के स्टूडेंट्स हैं, जिनमें दो भाई-बहन हैं. 

निहारिका की ज्वाइंट फैमिली
कदमकुआं स्थित चंदेल निवास में एक ज्वाइंट फैमिली रहती है। इस परिवार में सौ से अधिक मेंबर्स हैं। मंगलवार को इस लंबे-चौड़े परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं था। दरअसल, घर की 50वीं मेंबर निहारिका ने इंटरमीडिएट साइंस में पूरे स्टेट में 13वीं रैंक हासिल की है। निहारिका के दादा परशुराम सिंह ने बताया कि उनकी पोती डॉक्टर बने, तो इतनी बड़ी फैमिली का इलाज भी अच्छे से होगा। अपनी फैमिली की लाडली निहारिका ने बताया कि बड़ी फैमिली होने की वजह से पढऩे का मौका रात को ही मिल पाता था। उसने बताया कि इंस्टीच्यूट की लाइब्रेरी में अधिक वक्त गुजारा करती थी। मैंने टाइम मैनेजमेंट पर भी ध्यान दिया.

तब पसीने निकल गए थे 
निहारिका ने बताया कि एग्जाम में उस समय पसीने निकल गए थे, जब मेरे सामने फिजिक्स और केमेस्ट्री का क्वेश्चन आया। मैंने दो-दो माक्र्स के क्वेश्चन छोड़ दिए थे, पर जो भी बनाया था अच्छे से बनाया था। सिनेमा और गाने से दूर रहने वाली निहारिका फुर्सत के क्षण में फेसबुक पर चैटिंग करती है। निहारिका ने बताया कि आने वाले दिनों में मेरे लिए चैलेंज और भी बढ़ गया है। स्कूल टॉपर और स्टेट टॉपर बनकर अपनी फैमिली से लेकर सोसायटी तक की आशाओं पर खरा उतरना होगा.

National News inextlive from India News Desk