- रिम्स में साइटोपैथोलॉजी एंड हिस्टोपैथोलॉजी पर कांफ्रेंस

- तीन दिवसीय कांफ्रेंस का होगा आयोजन

रांची : छठा साउथ एशियन एकेडमी ऑफ साइटोपैथोलॉजी एंड हिस्टोपैथोलॉजी का आयोजन रिम्स के ऑडिटोरियम में शुक्रवार से शुरू होगा, जो 21 जनवरी तक चलेगा। इसमें कई देशों के विशेषज्ञ विभिन्न तरह की बीमारियां एवं उपचार की अद्यतन पद्धति पर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी। कार्यक्रम में 250 विशेषज्ञ शामिल होंगे। पाकिस्तान से डॉ। सैयद मुलाजिम हुसैन बुखारी को आना ता। लेकिन वीजा नहीं मिलने के कारण वे नहीं आ सकेंगे। इसमें अफगानिस्तान, नेपाल, भूटान एवं अफगानिस्तान के विशेषज्ञ भाग लेंगे। साथ ही देश के कोने-कोने से विशेषज्ञ भाग लेंगे। सम्मानित अतिथि स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी एवं विशिष्ट अतिथि स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी होंगे।

पहले दिन एनाटॉमी

प्रथम दिन एनाटॉमी, फिजियोलॉजी एवं रेडियोलॉजी पर व्याख्यान होगा। दूसरे दिन डॉ। जुलकर रहमान (बांग्लादेश), एम्स कोच्ची की डॉ। स्मिथा, दत्ता हॉस्पिटल कोलकाता के डॉ। पलाश कुमार, टीएचएम मुंबई के डॉ। पारुल त्रिपाठी, एजीपीजीआइ लखनऊ के डॉ। राम नवल राव, महावीर कैंसर संस्थान की डॉ। मोना लीसा,दार्जिलिंग के डॉ। इंद्राणी चक्रवर्ती, धुले, महाराष्ट्र से डॉ। धीरज बी निकुंभ, वाराणसी से डॉ। दिलीप कुमार मिश्रा एवं रिम्स के डॉ। ह¨रद्र हिमांशु, एम्स कोच्चि के डॉ। एम जोजो, पीजीआइएमईआर चंडीगढ़ के डॉ। किम वाजपेयी, शिमला से डॉ.कविता मार्डी, बेंगलुरु के डॉ। एम विश्वास, कोटा राजस्थान के डॉ। लक्ष्मी अग्रवाल, पटना की डॉ। निशी, काबुल (अफगानिस्तान)के डॉ। ओमर मालाकजई, गोवा के डॉ। आरजीडब्ल्यू पिंटू एवं बोकारो के डॉ। प्रकाश पांडेय व्याख्यान देंगे। सच का अगला कांफ्रेंस ढाका बांग्लादेश में होगा।