- इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म ने खूब बटोरी सराहना

BAREILLY: बरेली के कलाकारों से सजी फिल्म 'जर्ब प्रहार शब्दों में' खूब सराहना बटोर रही है। जबलपुर में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म को बेस्ट विवर्स च्वॉइस अवार्ड से नवाजा गया है। अमिता नाग प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता व निर्देशक हैं मुकुल नाग। कहानी डॉ। केपी मीणा, पटकथा मुकुल नाग व अम्बुज कुकरेती ने लिखी है। जबकि, संवाद भी बरेली के अम्बुज कुकरेती के हैं। इसके अलावा बरेली के ही विजय श्रीवास्तव मुख्य नक्सली और दिनेश कुमार, धर्मवीर नक्सली बने हुए हैं। वहीं राजेंद्र कुमार सक्सेना ने फिल्म में पुलिस वाले का रोल प्ले किया है।

नक्सलियों को सही राह पर लाने की कहानी है जर्ब

फिल्म के माध्यम से नक्सलियों को सही राह दिखाने की कोशिश की गई है। जो जिंदगी की राह से भटक गए हैं और हथियारों की बैसाखी पर चलकर सरकार और आम पब्लिक में आतंक के खौफ के जरिए अपना वर्चस्व बनाना चाहते हैं। फिल्म का मुख्य किरदार मनीष आदिवासियों की जिंदगी पर रिसर्च कर रहा है। रिसर्च को पूर्ण करने के लिए कॉलेज के प्रोफेसर उसे आदिवासियों को जानने और समझने की सलाह देते हैं, जिसके बाद वो आदिवासियों की बस्ती में जाता है। आदिवासियों का मानसिक और आर्थिक शोषण देकर अचम्भित रह जाता है। उसको आभास होता है कि शोषण से दु:खी होकर कुछ आदिवासियों ने हथियार उठाकर अपने को नक्सल की कतार में खड़ा कर दिया है।