एलपीजी गैस से ऐसे बरतें सावधानी

कानपुर। 1. कानपुर आपदा प्रबंधन के चीफ ट्रेनर लखन शुक्ला बताते हैं कि घर या कहीं भी गैस सिलिंडर के आसपास कुछ ना रखें। क्योंकि इससे आग लगने या बढ़ने में काफी मदद मिलती है।

   

2. गैस लीक होने पर बिजली का स्विच ना दबाएं और गैस को खत्म करने के लिए खिड़की और दरवाजें दोनों खोलने के साथ पानी से फर्श की धुलाई कर दें। ऐसा इसलिए क्योंकि एलपीजी गैस भारी होने के कारण ऊपर तक नहीं उठता वो फर्श पर ही जमा होता है। इसके अलावा बिना फर्श की धुलाई किये घर में आग भी ना जलाएं।

3. अगर किसी कारण से सिलिंडर में आग लग भी जाती है तो उसे बुझाने के लिए सिलिंडर के बर्नर और फ्लेम के बीच गिले बोरे या कंपल से तेजी से प्रहार करें, इससे आग बुझ जायेगी। यहां एक और चीज का ध्यान देना बहुत जरूरी है, अगर सिलिंडर में आग लगी है और वह गिरा या उसके आकार किसी प्रकार का बदलाव हो चुका है तो तुरंत उस जगह को छोड़ दें क्योंकि वो कभी भी फट सकता है।

international firefighters day: आग रोकने के आसान उपाय

बिजली से ऐसे बरतें सावधानी

1. अपने घर में बिजली मीटर के आसपास कार खड़ी ना करें, क्योंकि बिजली के स्पार्किंग से आग लग सकती है।

2. घर में एमसीबी जरूर लगवाएं ताकि बिजली में आग लगने पर लाइट का कनेक्शन तुरंत काटा जा सके।

3. इनवर्टर समेत बिजली के उपकरण के आसपास कोई सामान ना रखें।  

सामान्य सावधानी

1. घर में एक बाल्टी बालू, फायर एक्स्टिंगुइश और पानी हमेशा रखें। ये तीनों चीजें आग बुझाने में काफी मदद करती हैं। इसके अलावा समय समय पर घर में रखे फायर एक्स्टिंगुइश की जांच करते रहें।

2. अगर आग में फंस गए तो लिफ्ट का इस्तेमाल करने की बजाय सीढियों का उपयोग करें।

3. अगर आप कहीं आग में घिर गए हों तो घुटने की बल पर झुककर बाहर की ओर जाएं, क्योंकि आग लगने के बाद सारे जहरीले पदार्थ ऊपर हो जाते हैं। ऐसे में ऑक्सीजन सिर्फ नीचे होता है।   

international firefighters day: आग रोकने के आसान उपाय

International News inextlive from World News Desk