खेलगांव के जिमनास्ट सिद्धार्थ को खेल दिवस पर मिले लक्ष्मण पुरस्कार से बढ़ा उत्साह

allahabad@inext.co.ina

ALLAHABAD: अन्तर्राष्ट्रीय जिमनास्ट सिद्धार्थ वर्मा को खेल दिवस पर मिले लक्ष्मण पुरस्कार ने शहर की प्रतिभाओं को नया हौसला दिया है। ये कहना है कि खेलगांव पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ। यूके मिश्रा का। बुधवार को प्रेस कांफ्रेस में डॉ। मिश्रा ने बताया कि सिद्धार्थ को मिले पुरस्कार ने जिम्नास्टिक में एक बार फिर संगम नगरी का मान बढ़ाया है। खेल गांव के स्टूडेंट्स द्वारा इस प्रकार का प्रदर्शन प्रतिभाओं को आगे आने के लिए प्रोत्साहित करता है। डॉ। मिश्रा ने कहा कि उनके जीवन का एक ही मकसद है कि संगम नगरी को जिम्नास्टिक का हब बनाने के लिए बड़ा प्लेटफार्म तैयार कराया जाए।

टीचर्स को दिया जाएगा पुरस्कार

प्रारम्भिक शिक्षा ही समाज के उत्थान एवं सफलता की आधारशिला होती है। खेलगांव की ओर से इस बार प्रारम्भिक शिक्षा से जुड़े उत्कृष्ट शिक्षकों एवं प्रिंसिपल्स को पुरस्कार एवं सम्मान दिया जाएगा। स्कूल के चेयरमैन डॉ। यूके मिश्रा ने बताया कि 10 सितंबर को खेलगांव की ओर से आयोजित स्कूल प्रोग्राम में टीचर्स को सम्मानित किया जाएगा। टीचर्स सभी स्कूलों में अपने कांटैक्ट परसन का नाम, मोबाइल नम्बर, वाट्सअप नम्बर तथा ईमेल एड्रेस भेजें। समारोह के दौरान टीचर्स को अपनी उपलब्धियों के बारे में दो से तीन मिनट में बताना होगा। समारोह में प्रशासनिक, शिक्षा के क्षेत्र के साथ ही शहर के गणमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे।