GORAKHPUR: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सेलीब्रेट करने के लिए शहर की सरकारी व सामाजिक संस्थाओं की ओर से तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। सामूहिक तौर पर योग करने के लिए बुधवार को डीडीयूजीयू व एमएमएमयूटी सहित कई सरकारी विभागों में सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं। डीडीयूजीयू में बड़ी संख्या में लोग इक्ट्ठा होकर सामूहिक तौर पर योग करेंगे। इसके अलावा एमएमएमयूटी, स्पो‌र्ट्स कॉलेज, कलेक्ट्रेट, रेलवे कार्यालय, विंध्यवासिनी पार्क, प्रेमचंद पार्क सहित शहर में कई जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। योग दिवस के अवसर पर पूरी दुनिया में लोग योग करेंगे। शहर में भी स्वस्थ रहने के लिए लोगों ने योग दिवस के तहत आयोजित होने वाले प्रोग्राम भागीदारी कर रहे हैं। स्कूली बच्चे, शिक्षक, सामाजिक संस्था के सदस्य, अधिकारियों के समूह योग दिवस पर सामूहिक योग प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे।

बॉक्स

रोग निदान का एक मात्र साधन योग

स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। स्वास्थ्य के अभाव में सभी सुख बेकार हैं। एक स्वस्थ व्यक्ति ही आदर्श जीवन का भोग करते हुए खुद के द्वारा तय किए गए विभिन्न लक्ष्यों को प्राप्त करता है। यह बातें स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज प्रिंसिपल अपनीत गुप्ता ने कहीं। वह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर कैंपस में आयोजित रिहर्सल प्रोग्राम को संबोधित कर रही थीं। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी प्रकार की समस्याओं का एक मात्र निदान योग है। रिहर्सल कैंप के तीनों शाखाओं में 200 से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया। गुरुवार को डीडीयूजीयू ग्राउंड पर योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर निदेशक राजीव गुप्ता सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।