आसपास योग कर रहे युवा उन्हें देखते रह गए
Dehradun@inext.co.in
DEHRADUN : इंटरनेशन योग डे के मेन प्रोग्राम में देहरादून में पीएम मोदी और उनके साथ योग कर रहे 50 हजार से अधिक लोगों का मौसम ने भी साथ दिया। पीएम ने इतने सधे हुए अंदाज में योग किया मानों कोई एक्सपर्ट योगी हों।इस दौरान उन्हाेंने न एक स्टेप में कोई एक्शन मिस किया न एक बार भी चेहरे पर शिकन आई। पीएम को योग कर रहे कई युवा बार-बार नजर बचाकर देखते रहे।

68 वर्ष के पीएम मोदी का योग स्‍टेमिना देख युवा भी चकराए

पीएम मोदी ने 45 मिनट में 30 योगासन किए

देहरादून में योग 7 बजे शुरू होेने के कुछ देर बाद चटख धूप खिल गई।योग करते समय धूप से पीएम को हल्का पसीना भी आया। इसके बाद भी पीएम मोदी ने 45 मिनट में 30 योगासन किए।वहीं योगसन खत्म होने के बाद जहां अधिकतर लोग काफी देेर तक उठ भी नहीं पाए, पीएम मोदी झट से खडे हुए और पब्लिक के बीच पहुंच गए। उन्होंने लोगों से पूछा कि योग कर कैसा लगा।

68 वर्ष के पीएम मोदी का योग स्‍टेमिना देख युवा भी चकराए

योग ड्रेस में ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए

इसके बाद वह हाथ हिलाते लोगों का अभिवादन लेते हुए करीब 7 मिनट तक ग्रांउड में घूूमे। इसके बाद फिर योग ड्रेस में ही एयरपोर्ट पहुंच कर दिल्ली के लिए रवाना हो गए।योग से पहले पीएम ने कहा कि योग से विश्व बंधुत्व व ग्लोबल फ्रेंडशिप को नई ऊर्जा मिली है।ववभूमि से लेकर डबलिन, शंघाई से शिकागो, जकार्ता से लेकर जोहान्सवर्ग तक योग समूचे  विश्व को जोड़ रहा है।

68 वर्ष के पीएम मोदी का योग स्‍टेमिना देख युवा भी चकराए

मेडिकल खर्च होगा कम : PM ने योग करते हुए गिनाए ये 5 बड़े फायदे, जानेंगे तो आप भी करने लगेंगे

ऑफिस में बैठ कर काम करने वाले 'डेस्कटाॅप योग' करें जरूर, पीठ और कमर के दर्द को भगाएं दूर

 

 

National News inextlive from India News Desk