- योग महोत्सव में 193 देशों के 2000 से अधिक योग जिज्ञासु करेंगे प्रतिभागे

RISHIKESH: विश्व योग दिवस पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय न्यूयार्क में परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती के सानिध्य में क्9फ् देशों के ख्000 से अधिक योग जिज्ञासु प्रतिभाग करेंगे।

तैयारियों की दी जानकारी

कार्यक्रम से पूर्व मंगलवार को स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने यूनाईटेड नेशन्स में भारत के राजदूत सैय्यद अकबरूद्दीन, यूएन में भारत के सदस्य मोहम्मद अफसरजी व अंजनी कुमार से मुलाकात कर विश्व योग दिवस की तैयारियों की जानकारी दी। वार्ता के दौरान स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर आज प्राचीन भारतीय विद्या योग का परचम पूरे विश्व में लहराया है। उन्होंने कहा कि आने वाली सदी योग की सदी होगी जो भारत को विश्व गुरु के पद पर स्थापित करेंगी। जीवा की अन्तरराष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती ने कहा कि योग के द्वारा निरोग रहा जा सकता है। परमार्थ निकेतन के मीडिया विभाग के अनुसार इस कार्यक्रम में जीवमुक्ति योगाचार्य शैरेन गैनन, ऑफ द मैट की संस्थापक शॉन कॉर्न, कुण्डलिनी योग विशेषज्ञ गुरुमुख कौर खालसा, योगी कीथ मिशेल, कीर्तन गायक जय उत्ताल, स्पोकेन वर्ड कलाकार ¨प्रस ईए, लेखक एवं वैज्ञानिक डॉ ब्रूस लिप्टन एवं प्रसिद्ध भारतीय फिल्म अभिनेता अनुपम खेर सहभाग करेंगे।