रिपोर्ट के अनुसार जापान को पछाड़ते हुए तीसरे पायदान पर पहुंचे भारत के इंटरनेट यूज़र्स की औसतन उम्र बाकी विकासशील देशों के मुकाबले काफ़ी कम है.

कॉमस्कोर की वार्षिक रिपोर्ट, ‘2013 इंडिया डिजिटल फ़्यूचर इन फोकस’ के अनुसार भारत में घरों और दफ्तरों से करीब सात करोड़ 39 लाख यूज़र्स इंटरनेट का प्रयोग कर रहे हैं.

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण ने मार्च 2013 में अपनी रिपोर्ट में कहा था कि भारत में करीब साढ़े 16 करोड़ इंटरनेट यूज़र्स है और हर आठ में से सात यूज़र मोबाइल के ज़रिए इंटरनेट का प्रयोग करते हैं.

'भारतीय यूज़र्स कम उम्र के'

कॉमस्कोर की रिपोर्ट में मोबाइल और टैबलेट यूज़र्स की संख्या कुल संख्या का सिर्फ़ 14 फ़ीसदी बताया गया है.

रिपोर्ट में कहा गया कि भारत की 75 फ़ीसदी ‘इंटरनेट आबादी’ की उम्र 35 साल से कम है, जो ब्रिक्स समूह के अन्य देशों ब्रज़ील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ़्रीका देशों की औसत आयु से काफ़ी कम है.

भारत में 35 साल से कम उम्र के पुरुष यूज़र्स और 35 से 44 साल की आयु की महिला यूजर्स को इंटरनेट का सबसे बड़ा प्रयोगकर्ता बताया गया है.

कॉमस्कोर के अनुसार भारतीय इंटरनेट पर जो वक्त बिताते हैं उसका एक चौथाई समय सोशल मीडिया पर चला जाता है जबकि लगभग इतना ही वक्त (23 फ़ीसदी) ई-मेल्स पर बिताया जाता है.

इंटरनेट पर ‘तीसरे बड़े’ यूजर्स भारत के

अपनी रिसर्च में कॉमस्कोर ने पाया कि भारत में ब्लॉगिंग के शौकीनों की भी संख्या बढ़ी है.

वीडियो के शौकीन बढ़े

रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले एक साल में ब्लॉगिंग के शौकीनों में 48 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा हुआ है जिसके बाद ब्लॉगिंग वेबसाइटों पर आने वाले लोगों की कुल संख्या करीब तीन करोड़ 60 लाख हो गई है.

इसमें से 26 प्रतिशत लोग ब्लॉगिंग साइटों पर स्मार्टफ़ोन और टैबलेट के ज़रिए आते हैं.

ऑनलाइन वीडियो के क्षेत्र में भारत एक तेज़ी से उभरता हुआ देश माना जाता है.

कॉमस्कोर की रिपोर्ट के अनुसार बीते एक साल में करीब पांच करोड़ 40 लाख लोगों ने ऑनलाइन वीडियो देखा, जो पहले के मुकाबले 27 प्रतिशत अधिक है.

International News inextlive from World News Desk