ग्लोबल मार्केट सर्वे कम्पनी इप्सोस और गूगल के एक ज्वाइंट सर्वे में पाया गया कि देश में 18 से 29 साल के युवा स्मार्टफोन का सबसे अधिक इस्तेमाल करते हैं.

देश में इस समय 5000 रुपये में कम कीमत वाला स्मार्ट फोन खरीदा जा सकता है. जानकारों का कहना है कि 3जी सेवा से और भी फायदा मिला है. एक बार 4जी और एलटीई (लांग टर्म इवोल्यूशन) शुरू हो जाने के बाद यह क्षेत्र और तेजी से बढ़ेगा.

जिन एप्लीकेशनों का स्मार्टफोन पर सबसे अधिक इस्तेमाल होता है उनमें हैं खेल, संगीत और फिल्म जैसे मनोरंजन एप्लीकेशन, उसके बाद सोशल नेटवर्किं ग साइट और बिजली बिल का भुगतान जैसे उपभोक्ता सेवा एप्लीकेशन और जॉब सर्च से सम्बंधित एप्लीकेशन.

इन एप्लीकेशनों में मोबाइल बैंकिंग भी काफी तेजी से उभरता क्षेत्र है. सूचना प्रौद्योगिकी सर्वेक्षण कम्पनी साइबरमीडिया के आंकड़ों के मुताबिक 2011 में देश में स्मार्ट फोन की बिक्री 87 फीसदी बढ़कर 1.12 करोड़ इकाई हुई। इस समय 30 से अधिक कम्पनियों के लगभग 150 मॉडल बाजार में उपलब्ध हैं.