थियेटर की दुनिया में एक बड़े नाम नादिर खान आईआईटी के एनुअल फेस्टिवल अंतराग्नि में मौजूद थे. नादिर 1998 से थियेटर में जुड़े रहे हैं और इस समय अपने थियेटर के लिये सारी दुनिया में पहचाने जाते हैं.  वन आन वन में अपने प्ले से जहां उन्होने टेकीज का दिल जीत लिया वहीं दूसरी ओर अपने डायरेक्शन से महफिल में जान फूंक दी. शो के बाद नादिर आईनेक्स्ट से रूबरू हुए और थियेटर और सिनेमा पर दिल खोल कर बातें की-

थियेटर धंधा नहीं है: nadir khan

नादिर खान ने इंडियन थियेटर को इंटरनेशनल रिकग्निशन दिलाई है. ऐसे में थियेटर से आप अपना कितना जुड़ाव महसूस करते हैं?

थियेटर हमारी रग रग में बस चुका है. इस दौर में कामर्शियल फिल्में और बिजनेस कराती एक्टिंग लोगों को उबाने लगी है और ऐसे में उनका रूझान थियेटर की ओर हुआ है. हम थियेटर के लोग हैं और थियेटर को ही जीते हैं.

थियेटर में आपकी एंट्री कैसे हुई. क्या आपका कोई एक्टिंग बैकग्राउन्ड रहा है?

घर में कोई भी एक्टिंग में नहीं था. कालेज में पढ़ाई के दौरान थियेटर करने का मौका मिला था और फिर यह कुछ ऐसा भा गया कि पिछले नौ सालों से इसके सिवा कुछ अच्छा ही नहीं लगा.

कहा जाता है कि थियेटर नाम तो देता है पर काम नहीं. फाइनेंसियल पहलुओं को थियेटर में रहते हुए कैसे संभाला?

हां, थियेटर कोई धंधा नहीं है. मैं रेडियो में काम करता हूं और कुछ एक रेडियो डाक्यूमेंट्रीज के जरिये भी पैसे कमाता हूं. मुम्बई के कई रेडियो चैनल्स में आरजे का काम किया है. रेडियो में अच्छा काम मिला और बीबीसी रेडियो 3 और 4 के लिये भी कई शो किये. इसके अलावा रेडियो में ही प्रोड्यूसर, प्रोग्रामर और वायसओवर आर्टिस्ट की तरह भी काम करता रहता हूं. इस तरह काम और थियेटर दोनों ही चल रहे हैं.

आपको एक एक्टर से ज्यादा डायरेक्टर के रूप में पहचान मिली है. आपका रूझान किस ओर ज्यादा है?

मैं एक डायरेक्टर बनकर ज्यादा खुश महसूस करता हूं. एक्टिंग अच्छी है पर डायरेक्शन में चैलेंजेज ज्यादा है.

हिन्दी फिल्मों में एक्टिंग या डायरेक्शन करना चाहेंगे?

मुझे हिन्दी फिल्में पसंद नही है. थियेटर और फिल्मों की एक्टिंग काफी अलग अलग है. मेरी पूछें तो मैं कभी भी किसी हिन्दी फिल्म में काम नहीं करना चाहूंगा.

अगर आपको अपनी फिल्म बनाने का मौका मिले तो कैसी फिल्म बनाना चाहेंगे?

ओंकारा जैसी फिल्म बनाने की इच्छा है.

म्यूजिक में आपकी कितनी दिलचस्पी है?

म्यूजिक मेरी जान है. मुझे रॉक म्यूजिक बेहद पसंद है.